Advertisment

Kieron Pollard Retirement: वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड ने लिया संंन्यास ! भावुक होकर किया पोस्ट

author-image
Bansal News
Kieron Pollard Retirement: वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड ने लिया संंन्यास ! भावुक होकर किया पोस्ट

Kieron Pollard Retirement: इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर वेस्टइंडीज के दिग्गज आलराउंडर कीरोन पोलार्ड ने इंडियन प्रीमियर लीग से संन्यास ले लिया है, जहां पर पोलार्ड ने एक लंबा पोस्ट लिखा है जिसमें उन्होंने बताया है कि वह कुछ और साल खेलना चाहते थे लेकिन मुंबई के साथ बात करने के बाद उन्होंने संन्यास का फैसला लिया है।

Advertisment

सोशल मीडिया पर पोस्ट ने लिखा पोस्ट

आपको बताते चलें कि, सोशल मीडिया पर क्रिकेटर पोलार्ड ने लिखा कि,  “मुंबई इंडियंस को बदलाव की जरूरत है. यदि मैं अब मुंबई इंडियंस के लिए नहीं खेल सकता तो फिर मैं खुद को मुंबई के खिलाफ भी खेलता हुआ नहीं देख सकता. मैं हमेशा के लिए मुंबई का रहूंगा। बताया जा रहा है कि, मुंबई इंडियंस ने इस सीजन की नीलामी से पहले पोलार्ड को रिलीज कर दिया है। 

जानें कैसा रहा पोलार्ड का करियर

आपको बताते चलें कि,पोलार्ड ने अपना पूरा करियर मुंबई के साथ ही बिताया और 171 पारियों में 3412 रन बनाए. पोलार्ड का आईपीएल में बल्लेबाजी औसत 28.67 का रहा तो वहीं उनका करियर स्ट्राइक-रेट 147.32 का रहा. 16 अर्धशतक लगाने वाले पोलार्ड को लीग के सबसे बेहतर फिनिशर में से एक माना जाता है। 

Indian Premier League मुंबई इंडियंस mumbai indians kieron pollard IPL 2023 आईपीएल 2023 kieron pollard ipl kieron pollard ipl retirement kieron pollard MI kieron pollard Mumbai kieron pollard retirement Kieron Pollard Retirement from IPL Kieron Pollard Retirement News कीरोन पोलार्ड कीरोन पोलार्ड आईपीएल कीरोन पोलार्ड संन्यास
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें