Bhopal Child Kidnap Sikae Khatu Shyam: भोपाल से राजस्थान के सीकर जिले स्थित प्रसिद्ध खाटू श्याम (Khatu Shyam ) मंदिर में दर्शन के लिए गई एक महिला का तीन साल के बेटे का अपहरण हो गया। मां और दादी के साथ गया यह बच्चा जयपुर स्टेशन पर एक अनजान युवक से मिला, जिसने खुद को भी खाटू श्याम दर्शनार्थी बताया। वह युवक महिला और उसकी मां के साथ मंदिर तक आया। मंदिर पहुंचने पर युवक ने भीड़भाड़ का हवाला देते हुए बच्चे को अपने पास रख लिया और दोनों महिलाओं को दर्शन के लिए भेज दिया। दर्शन के बाद जब मां और दादी वापस लौटीं तो न बच्चा था, न वह युवक।
पुलिस ने अपील जारी की, खंगाल रही CCTV फुटेज
घटना 6 जून की बताई जा रही है। परिवार ने अगले दिन 7 जून को स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आसपास के सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है। वहीं, क्षेत्र में तलाशी अभियान भी चलाया जा रहा है।
पुलिस ने आमजन से अपील की है कि यदि किसी को भी किसी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की जानकारी मिले, तो तत्काल पास के थाने को सूचित करें।
एकादशी पर दर्शन करने गया था परिवार
भोपाल से यह परिवार एकादशी के लिए आया था। मां ने बताया कि 6 जून को वह अपने 3 साल के बेटे रक्षम और सास आशा के साथ ट्रेन से जयपुर पहुंची। प्लेटफॉर्म पर एक युवक से मुलाकात हुई, जो खाटू जाने की बात कहकर उनके साथ हो लिया था।
थाने के आस-पास भी घूमता रहा, फिर गायब हो गया
पुलिस की जांच में पता चला कि किडनैपर बच्चे को एक दुकान पर ले गया, जहां उसे फ्रूटी पिलाई। वह थाने के आस-पास भी घूमता रहा, फिर कहीं गायब हो गया। 7 जून की शाम को उसकी मां पुलिस थाने पहुंची। एसपी भुवन भूषण यादव के निर्देश पर कई टीमें सर्चिंग कर रही हैं। सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है और आसपास के इलाकों में खोजबीन जारी है।
ये भी पढ़ें: MP NEWS: MP स्कूल शिक्षा विभाग में बड़ा बदलाव! विभाग में अब डिजिटली होंगे सभी तबादले, जानें नए नियम.!
अपहरण की खबर मिलने के बाद पिता सीकर पहुंचे
बच्चे के पिता अजय कुमार जाटव अपने इकलौते बेटे के अपहरण की सूचना के बाद रविवार सुबह खाटूश्याम पहुंचे हैं। वे भोपाल में मिस्त्री का काम करते हैं और पुष्पा नगर में रहते हैं। उनके तीन बेटियों के बीच इकलौता बेटा रक्षम है। पुलिस लगातार सर्चिंग कर रही है। हालांकि, बच्चे का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तलाश की जा रही है। परिजन सुबह से थाने में ही हैं। पुलिस ने बच्ची की मां और नानी के बयान दर्ज कर लिए हैं। जयपुर पुलिस को आरोपी की फुटेज भेजी जा चुकी है, ताकि उसकी पहचान की जा सके और गिरफ्तारी की जा सके।
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Indore Couple Case: गाइड ने खोला राज…राजा-सोनम के साथ कौन थे वे तीन युवक? परिजन को लोगों से पुलिस नहीं मिलने दे रही
Indore Couple Case shillong: मेघालय के शिलॉन्ग में इंदौर के कपल राजा रघुवंशी का मर्डर हो गया और उनकी पत्नी सोनम अभी तक लापता है। वहीं पुलिस एक पखवाड़े के बाद भी किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंची है। हालांकि, राजा-सोनम के गाइड ने बड़ा राज खोला है। गाइड ने कहा कि यहां घूमने के दौरान दोनों के साथ तीन युवक और थे। राजा और तीन युवक आगे चल रहे थे, जबकि सोनम पीछे चल रही थी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…