राजनांदगांव। जिले के लालबाग थाना इलाके में अपहरण कर फिरौती के मामले में पुलिस ने महज 12 घंटे में दो आरोपियों को धर दबोचा। दरअसल इंदामरा इलाके के रहने वाले महादेव साहू ने रिर्पोट दर्ज कराई थी कि उसके नाबालिग बेटे को उसके दो दोस्तों ने किडनैप कर लिया है। साथ ही उसे छोड़ने के एवज में 1 लाख रुपए की फिरौती मांग रहे हैं।
धरे गए नाबालिग के किडनैपर
पैसे नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गई। इस बीच तयशुदा जगह पर आरोपियों को 50 हजार रुपए दिए गए। जिसके बाद आरोपी रकम लेकर फरार हो गए। लेकिन आरोपी रोहन गनवीर और विवेक मसीह को पुलिस ने पकड़ने में कामयाबी हासिल की और फिरौती के 50 हजार रुपए भी जब्त कर लिए।
बीजेपी महिला मोर्चा का हल्लाबोल
कवर्धा। छत्तीसगढ़ प्रदेश में 3 माह के भीतर जहरीले शराब पीने से दर्जनों लोगो की मौत हो गई है। मामले मे आज बीजेपी महिलामोर्चा की कार्यकर्ताएं ने आज आबकारी ऑफिस का घेराव करने निकली थीं। पुलिस ने रानी दुर्गावती चौक के पास बैरिकेडिंग कर इन महिला कार्तकर्ताओं रोक दिया।
महिला पुलिसकर्मी हुई बेहोश
प्रदर्शन कर रहीं बीजेपी महिला मोर्चा की कार्यकर्ताएं और पुलिस के बीच जमकर झुमाझटकी भी देखने को मिली। इस दौरान एक महिला पुलिसकर्मी बेहोश हो गई। बीजेपी महिला मोर्चा के एक महिला कार्यकर्ता ने प्रदर्शन के दौरान महिला पुलिस कर्मियों को गुदगुदी करते हुए दिखाई दी।हांलाकि पुलिस ने महिला कार्यकर्ताओं को बेरीकेट्स पर चढ़ने से रोक दिया।
भावना बोहरा के नेतृत्व में प्रदर्शन
वहीं कवर्धा में भाजपा महिला मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया। जिला पंचायत सदस्य भावना बोहरा के नेतृत्व में प्रदर्शन करने पहुंची महिला कार्यकर्ताओं ने पुलिस के बेरिगेट्स को तोड़कर कलेक्टर कार्यालय के गेट पर पहुंच कर ताला लागने की कोशिश की।
नायाब तहसीलदार कावेरी मुखर्जी को सौंपा ज्ञापन
प्रदर्शन करने पहुंची महिला कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और आरोप लगाते हुए कहा भूपेश सरकार शराबबंदी की बात कर सत्ता में आये और आज जहरीली शराब बेंच रही है। जिससे प्रदेश के युवाओं की मौत हो रही हैं। कई लोगों का घर उजड़ रहा है। प्रदेश में शराब बंदी को लेकर मुख्यमंत्री के नाम नायाब तहसीलदार कावेरी मुखर्जी को महिला कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन भी सौंपा।
ये भी पढ़ें:
Asia Cup 2023: श्रेयस अय्यर को विश्राम की सलाह, श्रीलंका के खिलाफ मैच से भी बाहर
Nipah Virus: फिर फैल रहा है निपाह वायरस, जान लें ये लक्षण, नहीं तो हो सकती है बड़ी परेशानी
iPhone 15: भारत में बढ़ती कीमतों के साथ लॉन्च होगी iPhone 15, जानिए इसके स्पेशल फीचर्स
राजनांदगांव न्यूज, कवर्धा न्यूज, छत्तीसगढ़ न्यूज, बीजेपी महिला मोर्चा, शराबबंदी छत्तीसगढ़, Rajnandgaon News, Kawardha News, Chhattisgarh News, BJP Mahila Morcha, Liquor Ban Chhattisgarh,