MP Gwalior Crime News: ग्वालियर के बहोड़ापुर थाने के ट्रांसपोर्ट नगर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है।
इस इलाके में एक अज्ञात बैग से 3 साल के मासूम बच्चे का शव मिला है। बैग से शव मिलने की घटना ने सभी को हैरान कर दिया है।
बैग में मिले मासूम के शव के हाथ पैर बंधे पाए गए हैं। इस संबंध में आस-पास के लोगों से पूछा गया तो किसी को कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है।
इस इलाके से संबंधित पुलिस मौके पर पहुंच गई है और जांच में जुटी है।
दो दिन पुराना बताया जा रहा शव
बैग में मिले मासूम के शव की जांच पुलिस कर रही है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो मासूम का यह शव दो दिन पुराना बताया जा रहा है।
पुलिस कर रही जांच
ग्वालियर के बहोड़ापुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुटी है। पुलिस आस-पास के इलाके में लगे सभी सीसीटीवीवी कैमरे की जांच कर रही है।
पुलिस ने बताया से काले रंगे के बैग से 3 साल के मासूम का शव मिला है। मासूम के हाथ और पैरों को धागों की मदद से बांध दिया था।
आधि रात को अज्ञात व्यक्ति ने इस शव को यहां फैका होगा। मासूम का शव 2 से 3 दिन पुराना बताया जा रहा है।
पुलिस की एफएसएल टीम मौके पर जांच में लगी है। मासूम के सिर में चोट होने की बात सामने आई।
एफएसएल के अधिकारियों ने बताया की ये एक मर्डर है। इस मासूम के शव का सबसे पहले PM यानी पोस्ट मार्डम कराया जाएगा।
अगर DNA की जरूरत होगी तो इसका DNA भी कराया जाएगा। पुलिस जल्द से जल्द से इस मर्डर करने वालों को पकड़ लेगी।
ट्रांसपोर्ट नगर में नहीं है बस्ती
बसंल न्यूज के रिपोर्टर ने बताया है कि जहां से ये मासूम का शव बरामद हुआ है यानी ट्रांसपोर्ट नगर में कोई घनी बस्ती नहीं है।
यहां अनजान ट्रकों का आना-जाना लगा रहता है। ऐसा हो सकता है कोई ट्रक वाला इसे यहां छोड़ गया हो। पुलिस सीसीटीवी कैमरों को खंगालने में लगी हुई है।
यह भी पढ़ें- मंत्री का दावा: प्रदेश में कहीं नहीं हो रही बिजली कटौती, इधर राजधानी भोपाल में साल भर में 1225 घंटे का हो गया शटडाउन