Advertisment

Kiccha Sudeep Kabzaa teaser: 'Kabzaa' के टीजर ने मचाया डंका, फैंस को याद आई KGF

Kiccha Sudeep Kabzaa teaser: 'Kabzaa' के टीजर ने मचाया डंका, फैंस को याद आई KGF Kiccha Sudeep Kabzaa teaser: 'Kabzaa' teaser created a buzz, fans remembered KGF

author-image
Bansal news
Kiccha Sudeep Kabzaa teaser: 'Kabzaa' के टीजर ने मचाया डंका, फैंस को याद आई KGF

Kiccha Sudeep Kabzaa teaser: साउथ की एक के बाद एक हीट फिल्मों ने बॉलीवुड को पीछे छोड़ दिया है। केजीएफ (KGF), केजीएफ चैप्टर 2 (KGF),विक्रांत रोना जैसी फिल्मों के हीट होंने के बाद साउथ इंडस्ट्री एक बार फिर से खतरनाक फिल्म रिलीज करने वाली है। Kiccha Sudeep की 'Kabzaa' फिल्म का टीजर जारी किया जा चुका है जिसे देख फैंस को यश की KGF आ गई। यानि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाल दिखाने वाली है।

Advertisment

बता दें कि इस फिल्म के टीजर को राणा दग्गुबाती ने रिलीज किया। फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद आपको यश की फिल्म केजीएफ की याद जरूर आएगी। फिल्म में लीड रोल में किच्चा सुदीप और उपेंद्र राजसी है। इनके अलावा श्रिया सरन , मुरली शर्मा और नवाब शाह भी अभिनय करते हुए नजर आ रह है।

यहां देखें टीजर...

बता दें कि इस फिल्म के टीजर को मात्र एक दिन में 26 लाख से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। यह फिल्म 'Kabzaa' भारत में गैंगस्टरों के बारे में बनाई गई एक पीरियड फिल्म है। समय की बात करें तो यह साल 1942 से 1984 के बीच का है। इस फिल्म की कहानी स्वतंत्रता सेनानी के बेटे के इर्द-गिर्द घूमती है, जो माफिया की दुनिया में फंस जाता है और फिर एक्शन, रोमांच।

kgf chapter 2 KGF #yash Kiccha Sudeep Kabzaa Kabzaa film Kabzaa KGF Kabzaa MOVIE Kabzaa teaser Kabzaa trailer Kannada Film Industry Kiccha Sudeepa South indian Films Upendra Upendra birthday
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें