Advertisment

Kiara-Siddharth Wedding : आखिर कहां होगी सिड और कियारा की आईकॉनिक शादी ! फैंस के लिए खुशखबरी

author-image
Bansal News
Kiara-Siddharth Wedding : आखिर कहां होगी सिड और कियारा की आईकॉनिक शादी ! फैंस के लिए खुशखबरी

Kiara-Siddharth Wedding : शादियों का सीजन जहां पर चल रहा है वहीं पर बॉलीवुड में एक और लवली कपल कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा (Kiara-Siddharth) की शादी होने वाली है जी हां ये ब्यूटीफुल कपल ने जनवरी में शादी करने का फैसला लिया है जिसके साथ अब शादी कहां होगी और कितने मेहमान शरीक होगे इसके लिए फैंस की उत्सुकता बनी हुई है।

Advertisment

लंबे समय से है रिश्ते में 

आपको बताते चलें कि, बॉलीवुड के ब्यूटीफुल कपल में से एक कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा (Kiara-Siddharth) लंबे समय के रिश्ते के बाद अब शादी के बंधन में बंधने वाले है। बताया जा रहा है कि, दोनों जल्द ही अपनी शादी की तारीख का एलान कर सकते हैं. इस बीच दोनों के इस ग्रैंड फंक्शन से जुड़ी एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है. माडिया रिपोर्ट्स का कहना है कि कपल ने शादी के लिए वेन्यू फाइनल कर लिया है. इस ग्रैंड शादी में परिवार और बेहद करीबी लोग ही शामिल होंगे।  बताया जा रहा है कि, सिद्धार्थ और कियारा की शादी चंडीगढ़ के ग्रैंड होटल ओबेरॉय सुखविलास में होगी. चंडीगढ़ में शादी करने की वजह से एक्टर का परिवार दिल्ली में मौजूद है. दरअसल, चंडीगढ़, दिल्ली से नजदीक है. ऐसे में सिद्धार्थ के रिश्तेदारों को दिल्ली से चंडीगढ़ सफर करने में आसानी होगी।

जानें कौन बनेगा मेहमान -मेजबान

आपको बताते चलें कि, सिद्धार्थ की फैमिली ने मेहमानों की लिस्ट फाइनल कर दी है. इसी के साथ शादी में कौन कौन आएगा ये बात भी तय हो चुकी है. वहीं, इंडस्ट्री से एक्टर्स के दोस्तों को मुंबई में रिसेप्शन पार्टी में इनवाइट किया जायेगा। माना जा रहा है कि, दोनों कपल के करीबी फ्रेंड्स में इस ग्रैंड शादी में कैटरीना कैफ से लेकर वरुण धवन और कई स्टार्स भी शामिल हो सकते हैं वहीं दो नाम करण जौहर और अश्विनी यार्डी शादी में आएगे।

सिद्धार्थ मल्होत्रा kiara advani sidharth malhotra कियारा आडवाणी Kiara Advani and Sidharth Malhotra wedding Sidharth Malhotra wedding
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें