Advertisment

Kiara Advani & Sidharth Malhotra: ब्वॉयफ्रेंड पर एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी, 'शेरशाह' में एक साथ नजर आएगा कपल

कियारा इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'शेरशाह' की तैयारी में जुटी हुई हैं। फिल्म में कियारा Kiara Advani & Sidharth Malhotra विक्रम बत्रा की....

author-image
Bansal news
Kiara Advani & Sidharth Malhotra: ब्वॉयफ्रेंड पर एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी, 'शेरशाह' में एक साथ नजर आएगा कपल

नई दिल्ली। कियारा इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'शेरशाह' की तैयारी में जुटी हुई हैं। फिल्म में कियारा Kiara Advani & Sidharth Malhotra विक्रम बत्रा की मंगेतर डिंपल चीमा की भूमिका निभाती नजर आएंगी। बता दें कि, कियारा ने पहली बार अपने रुमर्ड ब्वॉयफ्रेंड सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ काम किया है। दोनों एक्टर्स के फैंस उन्हें एक साथ देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं।

Advertisment

गौरतलब है कि, कियारा और सिद्धार्थ Kiara Advani & Sidharth Malhotra एक दूसरे को डेट कर रहे हैं, अक्सर दोनों को साथ में घूमते देखा जाता है। हाल ही में दोनों साथ में वेकेशन पर भी गए थे। हालांकि दोनों में से किसी ने भी अभी तक अपने अफेयर की चर्चा पर खुल कर बात नहीं की है।

लेकिन हाल ही में, कियारा ने सिद्धार्थ को लेकर एक मीडिया हाउस से चर्चा के दौरान बताया था कि, उनकी जिंदगी में सिद्धार्थ कितने ख़ास हैं। कियारा का कहना है कि सिद्धार्थ इंडस्ट्री में उनके सबसे करीबी दोस्तों में से एक हैं।

सबसे करीबी दोस्तों में से एक हैं सिद्धार्थ

मीडिया हाउस से बात करते हुए कियारा ने कहा, ‘अपने काम को लेकर सिद्धार्थ बहुत ज्यादा फोकस्ड हैं। सीन को परफेक्ट दिखाने के लिए के लिए बहुत सारी तैयारी करते हैं, बहुत सारी किताब पढ़ते हैं। ये काफी हद तक वैसा ही है जैसे मैं किसी फिल्म में काम करना पसंद करती हूं। तो इस हिसाब से हम Kiara Advani & Sidharth Malhotra साथ में बहुत अच्छे से रहते हैं। एक दोस्त के तौर पर मैं कि सिद्धार्थ बॉलीवुड में मेरे सबसे करीबी दोस्तों में से एक हैं। वह बहुत जिंदादिल इंसान हैं, उनके साथ वक्त बिताना, उनके आसपास होना हमेशा मज़ेदार होता है’।

Advertisment
Kiara Advani & Sidharth Malhotra Kiara Advani & Sidharth Malhotra baby Kiara Advani & Sidharth Malhotra breaking news Kiara Advani & Sidharth Malhotra breakup Kiara Advani & Sidharth Malhotra hindi Kiara Advani & Sidharth Malhotra latest news Kiara Advani & Sidharth Malhotra love Kiara Advani & Sidharth Malhotra marriage Kiara Advani & Sidharth Malhotra married Kiara Advani & Sidharth Malhotra news Kiara Advani & Sidharth Malhotra news in hindi Kiara Advani & Sidharth Malhotra rumors Kiara Advani & Sidharth Malhotra shocked news Kiara Advani & Sidharth Malhotra updates shershah upcoming movie shershah
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें