Kia Carens Car Launched: साउथ कोरियन कार निर्माता कंपनी Kia ने इंडियन मार्केट में अपनी मशहूर एमपीवी Kia Carens के नए लग्ज़री (O) वेरिएंट को लॉन्च कर दिया है। नए वेरिएंट को पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजन विकल्प के साथ लॉन्च किया गया है। 16.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत वाले इस कार में कुल 7 लोगों के बैठने की सुविधा है। आईए जानते है इस नए वैरिएंट की क्या है खासियत।
बता दें कि नए Kia Carens लक्ज़री (O) वेरिएंट में मल्टी ड्राइविंग मोड मिला जाता है जिसमें नॉर्मल के साथ ईको और स्पोर्ट मोड उपलब्ध है। इसके साथ ही कंपनी ने कार के ऊपर स्काई लाइट सनरूफ भी दिया जो इससे पहले लक्ज़री प्लस मॉडल में उपलब्ध था।
दूसरे बाहरी फीचर्स की बात करें तो कार में शार्क फिन एंटीना, 16-इंच डुअल-टोन अलॉय व्हील, एलईडी हेडलैंप, फॉग लैंप और एलईडी टेललैंप शामिल है। वहीं इंटिरियर की बात करें को इसमें आपको चमड़े की सीटें, एयर प्यूरिफायर, 12 इंच का डिजिटल उपकरण क्लस्टर, 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले, एक टिल्ट-एंड-टेलीस्कोपिक स्टीयरिंग व्हील, स्टीयरिंग-माउंटेड ऑडियो कंट्रोल पुश -बटन स्टार्ट/स्टॉप, और अन्य प्रीमियम फीचर्स शामिल है।
खास बात यह है कि कंपनी ने यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए कार में छह एयरबैग दिए है। इसके अलावा ईबीडी के साथ एबीएस, वीएससी, टीपीएमएस, ईएससी, ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, एक रियर पार्किंग कैमरा कार को सुरक्षा की टॉप लिस्ट में डाल देती है।
Kia Carens के इंजन की बात करें तो 160 एचपी के साथ 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है। इस इंजन के लिए 7-स्पीड डीसीटी ट्रांसमिशन मिलता है। इसके अलावा लग्ज़री (O) वेरिएंट में वैकल्पिक इंजन विकल्प के रूप में 1.5 लीटर डीजल इंजन भी उपलब्ध है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड एटी गियरबॉक्स जुड़ा है।
गौरतलब हो कि, Kia Carens बाजार में कुल 6 ट्रिम्स में आती है, जिसमें प्रीमियम, प्रेस्टीज, प्रेस्टीज प्लस, लग्जरी, लग्जरी (ओ) और लग्जरी प्लस शामिल है। इसके बेस वेरिएंट की कीमत 10.45 लाख रुपये और टॉप वेरिएंट की कीमत 18.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।