खुरई से सौरभ सिंह परिहार की रिपोर्ट। Khurai News: मुस्लिम समाज के दर्जनों लोगों ने सड़क पर जुलूस निकाला और मस्जिदों की कमेटियों से आपराधिक प्रवृत्तियों के लोगों हटाए जाने की मांग को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। दरअसल, कमेटी से जुड़े हुए कुछ लोगों पर कई आपराधिक मामले भी दर्ज हैं।
प्रतिबंधित संगठन से जुड़े होने का आरोप
बताया गया कि मस्जिद कमेटी के कुछ लोगों पर भी प्रतिबंधित संगठन सिमी से जुड़े होने को लेकर मामले दर्ज हैं। ज्ञापन सौंपने आए लोगों की मांग है कि ऐसे आपराधिक प्रवृत्तियों के लोगों की कमेटियों को तुरंत भंग किया जाना चाहिए। ताकि खुरई का माहौल खराब न हो।
एसडीएम मनोज चौरसिया से की मांग
खुरई में दर्जनों मुस्लिम समाज के लोग सड़क पर उतरे। जुलूस निकालते हुए वे एसडीएम मनोज चौरसिया के पास पहुंचे, जहां ज्ञापन सौंपते हुए मस्जिदों की कमेटियों से आपराधिक प्रवृत्तियों के लोगों को हटाए जाने की मांग उठाई गई।
कहा- इनपर मामले दर्ज
एसडीएम मनोज चौरसिया को सौंपे गए ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि मप्र वक्फ वोर्ड द्वारा खुरई की जामा मस्जिद के कमेटी के कुछ लोगों पर प्रतिबंधित संगठन सिमी से जुड़े होने को लेकर मामले दर्ज हैं। इन लोगों से कई बार एटीएस पूछताछ कर चुकी है।
बयान से माहौल खराब हो सकता था
मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एसडीएम से कहा है कि खुरई में यह लोग कई बार ऐसे बयान दे चुका हैं, जिससे माहौल खराब हो सकता था। अब इस मामले पर ध्यान दिया जाए। इससे पहले भी खुरई के मुस्लिम समाज ने हाईकोर्ट के माध्यम से इस कमेटी को भंग करा दिया था।
कमेटियों को भंग करने की मांग
ज्ञापन सौंपने आए मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मांग की है कि ऐसे कमेटी से ऐसे लोगों को निकालकर कमेटियों को तुरंत भंग किया जाना चाहिए। ताकि खुरई का माहौल खराब न हो।
यह भी पढ़ें-
Gadar 2 Nana Patekar: गदर 2 में हुई नाना की एंट्री ! ऑफ स्क्रीन निभाएंगें खास भूमिका
Sawan 2023: बच्चों का नहीं लगता पढ़ाई में मन, सावन में जरूर करें ये उपाय, क्या कहता है वास्तु
Gold and Silver Price Today Update: आज सोने की कीमतों में लगा ब्रेक, फटाफट चेक करें कितना हुआ दाम
Nifty & Sensex: सेंसेक्स 65,000 के पार, निफ्टी 19,200 के नए सर्वकालिक उच्च स्तर पर
HDFC Bank Share Price: विलय के बाद शेयर की कीमतों में आया उछाल, 52-हफ्तों के उच्चतम स्तर पर