Advertisment

मध्‍य प्रदेश में होंगे खेलो एमपी यूथ गेम्स: गाँवों से लेकर राजधानी तक के खिलाड़ी लेंगे हिस्‍सा, पहली बार क्रिकेट भी शामिल

Khelo MP Youth Games: मध्‍य प्रदेश के युवाओं के लिए अच्‍छी खबर है। प्रदेश में "खेलो एमपी यूथ गेम्स" की शुरुआत 13 दिसंबर से होने जा रही है।

author-image
Aman jain
Khelo MP Youth Games

Khelo MP Youth Games

Khelo MP Youth Games: मध्‍य प्रदेश के युवाओं के लिए अच्‍छी खबर है। प्रदेश में "खेलो एमपी यूथ गेम्स" की शुरुआत 13 दिसंबर से होने जा रही है। आपको बता दें कि ये खेल "खेलो इंडिया" की तर्ज पर आयोजित किए जाएंगे।

Advertisment

इन खेलों में कुल 25 खेल शामिल किए गए हैं। इस बार खेलो एमपी यूथ गेम्स  की खास बात यह है कि इसमें पहली बार राज्य स्तरीय खेलों में क्रिकेट को भी जोड़ा गया है।

आपको बता दें कि भोपाल इस आयोजन के 7 खेलों की मेजबानी करेगा, जिसमें बॉक्सिंग, शूटिंग और तैराकी जैसे प्रमुख खेल शामिल हैं। "खेलो एमपी यूथ गेम्स" को चार चरणों में आयोजित किया जाएगा।

इतने राउंड में होंगे एमपी यूथ गेम्स

खेलो एमपी यूथ गेम्स का पहला राउंड ब्लॉक स्तर पर आयोजित किया जाएगा। यह एक चयन राउंड होगा। इसमें ब्लॉक स्तर की टीमों का चयन किया जाएगा। दूसरे राउंड में जिला स्तर पर प्रतियोगिताएं होंगी, जिसमें प्रदेश के 313 विकास खंड भाग लेंगे।

Advertisment

तीसरे राउंड में डिवीजन स्तर की प्रतियोगिताएं होंगी, जहाँ सभी 55 जिलों की टीमें एक-दूसरे से मुकाबला करेंगी। अंतिम राउंड में स्टेट लेवल पर मुकाबले होंगे, जिसमें संभाग स्तर की टीमें खेलेंगी। इनामी राशि केवल स्टेट लेवल पर जीतने वाली टीमों को ही दी जाएगी।

[caption id="attachment_693966" align="alignnone" width="620"]publive-image Khelo MP Youth Games[/caption]

सीधे स्टेट लेवल पर होंगे 6 खेल (Khelo MP Youth Games)

इन 25 खेलों में से 19 खेलों के मुकाबले ब्लॉक, जिला, और संभाग स्तर पर आयोजित किए जाएंगे, जबकि 6 खेल सीधे स्टेट लेवल पर ही होंगे।

Advertisment

इन 6 खेलों के लिए जिला, ब्लॉक, या संभाग स्तर पर जरूरी इन्फ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध नहीं है, इसलिए इन्हें सीधे राज्य स्तर पर आयोजित (MP Youth Games) किया जाएगा। इनमें ताइक्वांडो, तलवारबाजी, रोइंग, कयाकिंग-केनोइंग और आर्चरी जैसे खेल शामिल हैं।

निचले स्‍तर से शुरू होंगे ये खेल

निचले स्तर से शुरू होने वाले खेलों में एथलेटिक्स, बॉस्केटबॉल, बैडमिंटन, बॉक्सिंग, फुटबॉल, हॉकी, जूडो, कबड्डी, खो-खो, मलखंभ, तैराकी, वेटलिफ्टिंग, कुश्ती, टेबल टेनिस, योगासन, वॉलीबॉल, टेनिस, शतरंज और क्रिकेट शामिल हैं। इन खेलों के मुकाबले ब्लॉक, जिला और संभाग स्तर से होते हुए स्टेट लेवल तक पहुंचेंगे।

[caption id="attachment_693965" align="alignnone" width="622"]publive-image Government Search Talented Players[/caption]

Advertisment

ये हैं कुछ खास बातें (Khelo MP Youth Games)

1. गाँवों से लेकर राजधानी भोपाल तक के खिलाड़ी इस आयोजन में हिस्सा लेंगे।

2. पहले केवल ओलिंपिक खेलों को ही शामिल किया जाता था, लेकिन इस बार कुल 25 खेलों के इवेंट होंगे, जो विभिन्न स्तरों पर आयोजित किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें- सरकार का बड़ा फैसला: इन लोगों के खाते में आएंगे हर महीने दोगुने रुपए, नवंबर से हो गई शुरुआत, इन्‍हें भी मिलेगा लाभ!

ऐसे मिलेगा इनाम

हर खेल में शीर्ष चार स्थानों पर रहने वाले खिलाड़ियों को इनाम मिलेगा, जिसमें विजेता को 31 हजार, दूसरे स्थान पर 21 हजार और तीसरे व चौथे स्थान पर 11-11 हजार रुपए (MP Youth Games) की राशि दी जाएगी।

यह इनामी राशि टीम और व्यक्तिगत दोनों तरह के खेलों में समान रूप से दी जाएगी। यदि किसी टीम ने खिताब जीता, तो हर खिलाड़ी को 31 हजार रुपए मिलेंगे।

इसी तरह, 100 मीटर, 200 मीटर जैसी व्यक्तिगत स्पर्धाओं के विजेताओं को भी 31 हजार रुपए मिलेंगे, जबकि सिल्वर मेडलिस्ट को 21 हजार और ब्रॉन्ज व सेमीफाइनलिस्ट लूजर को 11-11 हजार रुपए दिए जाएंगे।

[caption id="attachment_693967" align="alignnone" width="556"]publive-image MP Youth Games[/caption]

इन शहरों में खेले जाएंगे ये खेल

खेलो एमपी यूथ गेम्स मध्य प्रदेश के 9 शहरों में (Government Search Talented Players) आयोजित किए जाएंगे। इनमें सबसे ज्यादा 7 खेलों की मेजबानी भोपाल करेगा, जिनमें बॉक्सिंग, फेंसिंग, शूटिंग, ताइक्वांडो, रोइंग, तैराकी और कयाकिंग-केनोइंग शामिल हैं।

उज्जैन में कबड्डी, मलखंभ, कुश्ती और योगासन के मुकाबले होंगे। इंदौर में बास्केटबॉल, वेटलिफ्टिंग और टेनिस की प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी, जबकि ग्वालियर में हॉकी और बैडमिंटन, और जबलपुर में खो-खो, एथलेटिक्स और आर्चरी के मुकाबले होंगे।

19 साल से कम उम्र के खिलाड़ी लेंगे भाग

खेलों के प्रचार-प्रसार को बढ़ावा देने के लिए सभी 55 जिलों में एक टॉर्च रिले निकाली जाएगी। चूंकि यह "यूथ गेम्स" है, इसलिए इसमें केवल 19 साल से कम (Government Search Talented Players) उम्र के खिलाड़ी ही भाग ले सकेंगे। खिलाड़ियों को अपनी आयु प्रमाणित करने के लिए जन्म प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मध्‍य प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्‍वास सारंग ने बताया है कि "इन खेलों का मुख्य उद्देश्य युवाओं को खेलों से जोड़ना है। मैं यह दावा तो नहीं कर सकता कि मैदान में आने वाला हर युवा बड़ा खिलाड़ी बनेगा, लेकिन यह गारंटी जरूर है कि वह एक अच्छा नागरिक बनेगा।"

यह भी पढ़ें- भोपाल से गोवा जाने वालों के लिए खुशखबरी: हर दिन मिलेगी डायरेक्ट फ्लाइट, सिर्फ इतने रुपए में होगा टिकट, जानें शेड्यूल

MP big news MP Youth Games mohan government khelo-mp Khelo MP Youth Games talented players Government Search Talented Players
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें