/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Khelo-MP-Youth-Games-2024-Postponed.webp)
Khelo MP Youth Games 2024 Postpone: मध्यप्रदेश की मोहन सरकार का एक साल पूरा होने पर खेलो एमपी यूथ गेम्स (Khelo MP Youth Games 2024) का आयोजन दिसंबर में होना था। खेल विभाग ने भी तैयारियां शुरू कर दी थीं, इसी बीच खेलों को स्थगित कर दिया गया है। जिसकी वजह छमाही स्कूली परीक्षाएं बताई गई है। अब ये खेल कब से होंगे इसे लेकर बाद में तारीखें घोषित करने की बात कही गई है।
खेल विभाग से जारी लेटर
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/KMPYG.webp)
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/KMPYG1.webp)
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/KMPYG2.webp)
खेलों स्थगित होने की यह बताई वजह
इन खेलों के स्थगित होने की संबंध में मप्र खेल एवं युवा कल्याण विभाग के संचालक (ADG)रवि कुमार गुप्ता ने लेटर जारी कर सभी जिलों के कलेक्टर, एसपी और जिला खेल अधिकारियों को सूचना दे दी है। लेटर में लिखा गया है कि माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं और 12वीं छमाही परीक्षा होने के कारण खेल आयोजन की तारीखों में संशोधन किया जा रहा है। इसकी तारीखों से अलग से सूचित किया जाएगा।
4 चरणों में होना था खेलों का आयोजन
मध्य प्रदेश में 13 दिसंबर से खेलो एमपी यूथ गेम्स का आयोजन 4 चरणों में किया जाना था। इसके फॉरमेट के तहत विकासखंड स्तर से इन खेल की शुरुआत होनी थी, जिसमें जिला, संभाग और फिर राज्य स्तर पर पहुंचकर खिलाड़ी अपना प्रदर्शन करते। जिला स्तर पर 313 विकासखंड, संभाग स्तर पर 55 जिले, राज्य स्तर पर प्रदेश के 8 संभाग भोपाल, ग्वालियर, इंदौर, जबलपुर, रीवा, सागर, उज्जैन, शहडोल की टीमों की सहभागिता होनी थी। इन खेलों का राज्य स्तरीय आयोजन 7 शहरों में किया जाना था।
ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा ने बेटे का नाम क्यों रखा अहान: 15 नवंबर को हुआ था जन्म, पत्नी रितिका ने इंस्टाग्राम पर किया खुलासा
25 खेलों की होनी थी स्पधाएं
खेलो एमपी यूथ गेम्स में कुल 25 खेलों का आयोजन किया जाना था। इसमें एथलेटिक्स, बास्केटबॉल, बैडमिंटन, बॉक्सिंग, फुटबॉल, हॉकी, जूडो, कबड्डी, खो-खो, मलख्मब, तैराकी, वेटलिफ्टिंग, कुश्ती, टेबल-टैनिस, योगासन, व्हालीबॉल, टेनिस, क्रिकेट, शतरंज, ताईक्वांडो, फैंसिंग, रोईंग, कयाकिंग-कैनोइंग, शूटिंग एवं आर्चरी शामिल थे।
ये भी पढ़ें: All India Postal Hockey Updtae: मेजबान MP ने डिंफेंडिंग चैंपियन तमिलनाडु को हराया, उमर ने दागे 2 गोल, कर्नाटक भी जीता
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें