Advertisment

Khelo India Youth Games 2025: एमपी के ओवर ऑल परफॉरमेंस में गिरावट, नहीं दोहरा सका अपना बेस्ट प्रदर्शन, मलखंब ने बचाई लाज

Khelo India Youth Games 2025 MP: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 (बिहार) में एमपी 10 गोल्ड लेकर मेडल टैली में 10वें नंबर पर रहा, प्रदेश में 18 स्टेट स्पोर्ट्स एकेडमी हैं। इनमें से सिर्फ शूटिंग के प्लेयर्स गोल्ड मेडल जीत सके, मलखंब ने 7 गोल्ड जीतकर बचाई लाज Khelo India Youth Games 2025 Five years performance winner list MP Hindi news bps

author-image
BP Shrivastava
Khelo India Youth Games 2025 MP

Khelo India Youth Games 2025 MP

हाइलाइट्स

  • KIYG 2025 बिहार में 10वें स्थान पर रहा एमपी
  • KIYG 2023 में एमपी तीसरे स्थान पर रहा था
  • इस बार 10 गोल्ड समेत 32 मेडल जीते
Advertisment

Khelo India Youth Games 2025 MP: बिहार में हुए खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 (KIYG 2025) में मध्यप्रदेश अपना बेस्ट परफॉरमेंस ( तीसरा स्थान, KIYG-2023 ) नहीं दोहरा सका। यदि ओवरऑल पिछले पांच साल की बात करें तो प्रदर्शन में गिरावट आई है। इस बार बिहार में एमपी ने सिर्फ 10 गोल्ड मेडल जीत हैं। जिसमें से 7 गोल्ड मलखंब के खिलाड़ियों ने जीते हैं, वहीं एक गोल्ड थांगटा में अंजली रावत और दो गोल्ड पर शूटर्स ने निशाना लगाया है।

सिर्फ शूटिंग एकेडमी के खिलाड़ियों ने जीते 2 गोल्ड

मध्यप्रदेश में खेल विभाग की 11 स्टेट स्पोर्ट्स एकेडमी हैं। जिनमें 18 खेल संचालित हो रहे हैं। ये भी 15 साल से ज्यादा समय से संचालित हैं। खिलाड़ियों को सुविधाएं भी राष्ट्रीय स्तर की मिल रही हैं। उम्दा कोच भी हैं। जिसकी सेलरी दो-ढाई लाख रुपए तक है। बिहार KIYG में जीते गोल्ड मेडल का आंकड़ा बता रहा है कि सिर्फ शूटिंग एकेडमी के प्लेयर्स ने दो गोल्ड मेडल जीते हैं, बाकी एकेडमी के प्लेयर्स के हाथ कोई गोल्ड मेडल नहीं लगा। इतना जरूर है कि कुछ वे खेल KIYG-2025 में शामिल नहीं थे जिनकी एकेडमी संचालित हैं।

खेलो इंडिया यूथ गेम्स में मध्यप्रदेश का 5 साल का परफॉरमेंस

वर्षस्थानवेन्यूस्वर्ण पदकरजत पदककांस्य पदककुल पदक
20228वांहरियाणा12111538
2023तीसरामध्यप्रदेश39302796
202414वांतमिलनाडु6121230
202510वांबिहार1091332
Advertisment

*2021 तक कोविड के कारण नहीं हो सके थे। इसलिए KIYG 2021 साल 2022 में हरियाणा में आयोजित किए गए थे।

ये हैं एमपी के हीरो... देवेंद्र पाटिदार और सिद्धि गुप्ता

[caption id="attachment_819745" align="alignnone" width="990"]publive-image मलखंब खिलाड़ी देवेंद्र पाटीदार और सिद्धि गुप्ता।[/caption]

ये हैं एमपी के गोल्ड मेडलिस्ट

1. बालिका टीम चैंपियनशिप: सिद्धि गुप्ता, माहि राठौर, अनुष्का नायक,वीरा राठौर, मानसी बम्बोरिया, इशिका नारोलिया

Advertisment

2. बालक टीम चैंपियनशिप : देवेन्द्र पाटीदार, यतिन कोरि, युवराज राव घाडगे, नीरज कछावा, जयंत राठौर, दक्ष कन्हार

3. देवेन्द्र पाटीदार (आल राउंड मेंस व्यक्तिगत स्पर्धा)

4. सिद्धि गुप्ता (आल राउंड विमेंस व्यक्तिगत स्पर्धा)

5: सिद्धि गुप्ता ( पोल मलखंभ बालिका)

6. देवेन्द्र पाटीदार ( हैंगिंग मलखंभ बालक वर्ग)

7. देवेन्द्र पाटीदार ( पोल मलखंभ बालक वर्ग)

8. अंजली रावत (थांगटा व्यक्तिगत बालिका वर्ग )

9. सैयद आयन अली (शॉटगन ट्रैप व्यक्तिगत बालक वर्ग)

10. पूनम रघुवंशी (शॉटगन ट्रैप व्यक्तिगत बालिका वर्ग)

तीन तस्वीरों में गोल्ड विजेता... 

[caption id="attachment_819746" align="alignnone" width="960"]publive-image खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 में टीम चैंपियशिप का गोल्ड जीतने वाली मलखंब मेंस टीम।[/caption]

[caption id="attachment_819747" align="alignnone" width="979"]publive-image खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 में टीम चैंपियशिप का गोल्ड जीतने वाली मलखंब विमेंस टीम।[/caption]

Advertisment

[caption id="attachment_819762" align="alignnone" width="988"]publive-image शॉटगन ट्रैप शूटर सैयद आयन अली, थांगटा खिलाड़ी अंजली रावत शूटर पूनम रघुवंशी।[/caption]

यहां बता दें, देवेंद्र पाटीदार के खाते में 4 गोल्ड के साथ एक सिल्वर और एक ब्रॉन्ज मेडल भी आया यानी कुल 6 मेडल जीते है। इसी तरह सिद्धि गुप्ता की झोली में तीन गोल्ड मेडल आए। इन दो खिलाड़ियों के अद्भुत प्रदर्शन किया।

'उज्जैन को बनाना है मलखंब की काशी '

[caption id="attachment_820204" align="alignnone" width="811"]publive-image द्रोणाचार्य अवार्डी और मलखंब के प्रशिक्षक योगेश मालवीय।[/caption]

द्रोणाचार्य अवार्डी और मलखंब के संविदा प्रशिक्षक योगेश मालवीय का कहना है कि एमपी का परफाॅरमेंस अब तक का सबसे शानदार रहा है। उन्होंने कहा कि "उज्जैन को मलखंब की काशी बनाना है।" यानी इस खेल को पूरे उज्जैन में फैलाना है। उन्होंने कहा, अनुशासन में रहकर मलखंब को और बढ़ना है।

ये भी पढ़ें: RR vs PBKS Dream11 Team:राजस्थान और पंजाब के बीच मैच में किसे बनाएं कप्तान, जानें ड्रीम11 टीम, हेड टू हेड और पिच रिपोर्ट 

यह भी जान लें..

खेलों इंडिया यूथ गेम्स 2025 में मध्यप्रदेश के 229 सदस्यीय दल ने भाग लिया। 18 खेलों की स्पधाओं में 176 खिलाड़ी और 53 स्पोर्टिंग स्टाफ शामिल था। 18 खेलों में खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। खेल 2 मई 15 मई 2025 तक बिहार के पटना, राजगीर, भागलपुर, गया और नई दिल्ली में आयोजित किए गए।

Neeraj Chopra: भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने डायमंड लीग में बनाया रिकॉर्ड, पहली बार फेंका 90 मीटर का भाला

Neeraj Chopra Diamond League doha 90m best throw

Neeraj Chopra Diamond League: भारतीय स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने अपने करियर में अब तक का बेस्ट थ्रो किया। दोहा में चल रही डायमंड लीग में नीरज चोपड़ा ने तीसरी ही कोशिश में 90.23 मीटर का थ्रो किया। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

mp sports Khelo India Youth Games 2025 Khelo India Youth Games 2025 Bihar Khelo India Youth Games 2025 MP DSYW MP
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें