भोपाल। Khelo India Youth Games 2023 Route changed एमपी में आज से खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2023 का आगाज हो रहा है। Route changed इसी के चलते राजधानी भोपाल में आज रूट डायवर्ट किए गए हैं। इसलिए अगर आप भी टीटी नगर गेम्स की झलक देखने जा रहे हैं या इसी रास्ते कहीं और जाने का प्लान बना रहे हैं तो आपको बता दें आज शहर में ट्रेफिक पुलिस द्वारा दोपहर 3 बजे से रूट्स डायवर्ट किए गए हैं। साथ ही वाहनों के पार्किंग के लिए उचित व्यवस्था की गई है। इसलिए भी घर से निकलने के पहले ये रूट्स जरूर चेक कर लें।
आज आएंगे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर —
आपको बता दें आज खेलो इंडिया यूथ गेम्स में शामिल होने के लिए केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर भी आज भोपाल आएंगे। इस अवसर पर खेलो इंडिया यूथ गेम्स का करेंगे शुभारंभ करेंगे। आपको बता दें ये कार्यक्रम तात्या टोपे स्टेडियम में होने जा रहा है। जहां वे इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।
ट्रेफिक पुलिस ने ट्वीट कर दी जानकारी —
ट्रेफिक पुलिस द्वारा आफिसियल ट्टविटर हैंडल से जानकारी दी गई है कि जनवरी 2023 को खेलों इंडिया यूथ गेम्स का उदघाटन समारोह के दौरान दोपहर-03ः00 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक टी टी नगर स्टेडियम के आसपास मार्गों पर यातायात का दबाव रहेगा,डायवर्सन एवं पार्किग प्लान जनसुविधा के लिए उपलब्ध है।
कार्यक्रम में शामिल होने वाले वीआइपी पासधारी वाहनाें के लिए ये रहेगा मार्ग —
- जो वाहन माता मंदिर की ओर से आने वाले हैं उनके लिए प्लेटिनियम प्लाजा के बाद के जंक्शन से लेफ्ट साइड मुड़कर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचना होगा। तो वहीं वीआईपीज को उतारकर राम मंदिर के समीप वीआइपी पार्किंग स्थल जिसमें लाड़ली लक्ष्मी वाटिका, माडल स्कूल ग्राउण्ड,स्मार्ट सिटी हाट बजार हाट शामिल हैं। इनमें अपना वाहन पार्क करना होगा।
- तो वहीं न्यू मार्केट की ओर से आने वाले वाहनों को टीटी नगर थाना जंक्शन से दाएं/बाएं टर्न होकर टीटी नगर थाना चौराहा से लेफ्ट लेकर कार्यक्रम स्थल पर पहुचना होगा। ये वीआइपी पास धारक भी राम मंदिर के आसपास वीआइपी पार्किंग स्थल पर अपनी गाड़ी पार्क कर सकते हैं।
कार्यक्रम में शामिल होने वाले वाहनों के लिए ये रहेगा रूट —
- जो लोग कार्यक्रम में शामिल होना चाहते हैं उनके लिए माता मंदिर की ओर से आने वाले जिसमें बस भी शामिल है। इन्हें प्लेटिनियम प्लाजा से बायीं तरफ मुडकर अटल पथ पर अपना वाहन पार्क करने की सुविधा होगी।
- जो वाहन भारत माता यानि डिपो चौराहा की ओर से आ रहे हैं जिनमें बसे भी शामिल हो सकती हैं, वे वाहन जवाहर चौक होकर अटल पथ पर अपना वाहन पार्क कर पाएंगे।
- इसी तरह रोशनपुरा की तरफ से आने वाली बसों को जवाहर चौक होकर अटल पथ पर अपना वाहन पार्क करने की अनुमति होगी। या फिर ये वाहन प्लेटिनियम प्लाजा से राइट साइड मुडकर अटल पथ पर अपना वाहन पार्क कर पाएंगे।
- इसी तरह रोशनपुरा की ओर से आने वाले टू व्हीलर और फोर व्हीलर गाड़ियों को रंगमहल चौराहा से लेफ्ट साइड मुड़कर, टीटी नगर थाना चौराहा से राइट साइड जाकर मल्टीलेवल पार्किंग में अपना वाहन पार्क करने की सुविधा होगी।
- भारत माता (डिपो ) चौराहा की ओर से आने वाले टू व्हीलर और फोर व्हीलर को रंगमहल चौराहा से राइट टर्न लेकर टीटी नगर थाना चौराहा से दाएं मुड़कर मल्टीलेवल पार्किंग में अपना वाहन पार्क करने की सुविधा होगी।
प्रतिबंधित मार्गः-
- आपको बता दें कार्यक्रम के चले अटल पथ पर सामान्य यातायात पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
- कमला नहेरू स्कूल से माडल स्कूल तक,काट्जू अस्पताल से टीटी नगर स्टेडियम कि ओर का मार्ग, राजस्थान मिष्ठान भंडार से टीटी नगर स्टेडियम कि ओर, टी.टी नगर थाना चौराहा से टीटी नगर स्टेडियम कि ओर मार्ग पर भी सामान्य यातायात पूर्णतः बैन रहेगा।
- रोशनपुरा चौराहा से अपैक्स बैंक तिराहा, माता मंदिर मार्ग पर यातायात का दबाव रहने के चलते इस मार्ग पर ट्रेफिक पुलिस द्वारा लोक परिवहन, अनुमति प्राप्त भारी वाहन एवं अन्य भारी वाहन का आवागमन को जरूरत के अनुसार प्रतिबंधित रखा जाएगा।
- रोशनपुरा चौराहा से रंगमहल चौराहा, जवाहर चौक, भारत माता चौराहा मार्ग पर भी प्रेशर होने के कारण लोक परिवहन, अनुमति प्राप्त भारी वाहन एवं अन्य भारी वाहन को आने—जाने की अनुमति जरूर के अनुसार प्रतिबंधित रखी गई है।
#ट्रैफिक_पुलिस_भोपाल #khelo_india_youth_games 30 जनवरी 2023 को खेलों इंडिया यूथ गेम्स का उदघाटन समारोह के दौरान दोपहर-03ः00 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक टी टी नगर स्टेडियम के आसपास मार्गों पर यातायात का दबाव रहेगा,डायवर्सन एवं पार्किग प्लान जनसुविधा के लिए उपलब्ध है । @CP_Bhopal pic.twitter.com/K9qXcAyog4
— DCP Traffic, Bhopal (@dcpbpl_Traffic) January 29, 2023