हाइलाइट्स
-
19 से 29 फरवरी तक होगा आयोजन
-
पीएम मोदी खिलाड़ियों को संबोधित
-
200 यूनिवर्सिटी के छात्र लेंगे भाग
-
सात राज्य पहली बार कर रहे मेजबानी
Khelo India University Games: असम के गुवाहाटी में आज से खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का शुभारंभ हो रहा है. पीएम मोदी मल्टी स्पोर्ट इवेंट KIUG के खिलाड़ियों को वीडियो संदेश देंगे. केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर गुवाहटी में कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे. 11 दिवसीय इस आयोजन में 20 खेल में 200 यूनिवर्सिटी के 4500 एथलीट भाग ले रहे हैं. मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा भी KIUG (Khelo India University Games) के उद्घाटन समारोह में शामिल रहेंगे.
मशहूर गायक पापोन की प्रस्तुति
गुवाहाटी के सरुसजाई स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में फेमस सिंगर पापोन (अंगराग महंत) भी प्रस्तुति देंगे. कई भाषाओं में गाने वाले 48 वर्षीय पापोन अपने फ्यूजन संगीत के लिए जाने जाते हैं. पापोन कई बॉलीवुड ब्लॉकबस्टर फिल्मों के लिए पार्श्व गायक रहे हैं.
सात राज्य कर रहे हैं मेजबानी
भारत के सात पूर्वोत्तर राज्य इस बार आयोजन की मेजबानी कर रहे हैं. असम, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, मिजोरम, सिक्किम, नागालैंड और त्रिपुरा पहली बार इस मल्टी-स्पोर्ट इवेंट की मेज़बानी कर रहे हैं.
262 स्वर्ण पदकों के लिए प्रतियोगिता
गुवाहाटी समेत पूर्वोत्तर के छह शहरों में यह खेल प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी. यह आयोजन आज से शुरू होकर 29 फरवरी तक चलेगा. बता दें KIUG भारत सरकार की खेलो इंडिया के तहत ही एक पहल है. इस प्रतिस्पर्धा में 20 खेल शामिल हैं. जिसमें 262 स्वर्ण, 263 रजत और 297 कांस्य पदक हैं.
KIUG में होंगे ये खेल
तीरंदाजी, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, बॉक्सिंग, फुटबॉल, फेंसिंग, हॉकी, जूडो, कबड्डी, मलखंब, रग्बी, शूटिंग, तैराकी, टेबल टेनिस, टेनिस, वॉलीबॉल, वेटलिफ्टिंग, कुश्ती और योगासन. इवेंट के सभी खेलों का लाइव प्रसारण डी-डी स्पोर्ट टीवी चैनल और ग प्रसार भारती स्पोर्ट्स यूट्यूब चैनल पर किया जाएगा.
संबंधित खबर: Khelo India Youth Games 2023: भोपाल में हुआ खेलो इंडिया गेम्स का समापन कार्यक्रम, MP ने किया 96 पदकों पर कब्जा