Advertisment

Kheer Recipe: शरद पूर्णिमा पर बनाएं यह खास चावल की खीर, सीख लें तरीका

Kheer Recipe: भारत में किसी भी खास मौके पर खीर बनाने का एक अपना ही रिवाज है. शरद पूर्णिमा की रात चांद की रोशनी में खीर रखने का विधान है

author-image
Bansal news
Kheer Recipe: शरद पूर्णिमा पर बनाएं यह खास चावल की खीर, सीख लें तरीका

Kheer Recipe: भारत में किसी भी खास मौके पर खीर बनाने का एक अपना ही रिवाज है. शरद पूर्णिमा की रात चांद की रोशनी में खीर रखने का विधान है. आज हम उसी को ध्यान में रखते हुए खास तरह की खीर की रेसिपी आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं. अक्सर खीर, चीनी, चावल, दूध, सेंवई या गुड़ का बनाया जाता है. स्वाद बढ़ाने के लिए इसमें खजूर, केसर और ड्राई फ्रूट्स मिलाए जाते हैं.

Advertisment

यहां फुल क्रीम दूध के साथ बासमती चावल का उपयोग करके बनाई गई खीर की विधि दी गई है.

publive-image

खीर बनाने के लिए सामग्री

सौ ग्राम चावल, एक लीटर दूध, सौ ग्राम चीनी, देसी घी एक चम्मच, इलायची पाउडर एक चम्मच, काजू, बादाम, अखरोट आठ से दस बारीक कटे हुए, चिरौंजी।

publive-image

खीर बनाने की विधि

खीर बनाने के लिए सबसे पहले चावल को अच्छी तरह से धोकर साफ कर लें. फिर चावल के पानी को अच्छी तरह से छान लें. अब किसी भगोने में दूध को उबालने के लिए रख दें. अगर दूध गाढ़ा है तो इसमे थोड़ा पानी भी मिला सकती हैं. दूध में जब एक उबाल आ जाए तो चावल को दूध में डालकर चलाएं. आंच को बिल्कुल धीमा कर दें. जिससे कि सारे चावल दूध में अच्छी तरह से पक जाएं. जब चावल अच्छी तरह से पक जाए तो इसमे चीनी डाल दें.

Advertisment

खीर को गाढ़ा होने तक पकाएं और सूखे मेवे डालें चावल में आधा चम्मच इलायची पाउडर, कटे हुए काजू, कटे हुए पिस्ते और केसर घुला हुआ दूध मिलाए और पकाते रहें. जब चावल के दाने पक जाएं और खीर गाढ़ी हो जाए, तो किनारों से दूध के ठोस पदार्थ निकाल लें और इसे खीर में मिला दें. बस तैयार है स्वादिष्ट चावल की खीर.

यह भी पढ़ें 

Chanakya Niti: परेशानी में डाल सकते हैं ऐसे लोग, हमेशा रहें इनसे दूर

CG News:त्योहारी सीजन में बढ़ी प्याज की कीमत, राजधानी में बिक रही 60 रुपए प्रति किलो

World Cup 2023: जानें वर्ल्ड कप 2023 में अभी तक गोल्डन बैट और गोल्डन बॉल की रेस में कौन सबसे आगे

Advertisment

Schools Closed: शनिवार को बंद रहेंगे 35 जिलों के स्कूल, जानें क्या है वजह

Priya Saggi: प्रिया सग्गी को एयरपोर्ट पर मिला वेलकम, “क्वीन ऑफ़ द वर्ल्ड का क्राउन” जीतकर पहुंची मुंबई

Kheer Recipe,शरद पूर्णिमा, चावल की खीर, खास चावल की खीर, तरीका

शरद पूर्णिमा Kheer Recipe खास चावल की खीर चावल की खीर तरीका
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें