Advertisment

Kheer for Bhai Dooj: भाई दूज पर मुंह में मिठास घोल देगी लजीज मखाना खीर, ये रही रेसिपी

Kheer for Bhai Dooj: इस साल भाई दूज 15 नवंबर 2023 को मनाई जाने वाली है। भाई दूज भारत में मानाया जाने वाला एक बड़ा त्योहार होता है।

author-image
Bansal news
Kheer for Bhai Dooj: भाई दूज पर मुंह में मिठास घोल देगी लजीज मखाना खीर, ये रही रेसिपी

Kheer for Bhai Dooj: इस साल भाई दूज 15 नवंबर 2023 को मनाई जाने वाली है। भाई दूज भारत में मानाया जाने वाला एक बड़ा त्योहार होता है। इस त्योहार में बहनें अपने भाई के लिए पूजा करती हैं और मिठाई से एक दूसरे का मुंह मीठा कराते हैं ।

Advertisment

ऐसे में अगर आप मीठे में किसी डिश की तलाश कर रहे हैं तो आज हम आपके लिए मखाने खीर बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं। ये स्वादिष्ट होने के साथ-साथ सेहतमंद भी होती है। इनको बनाना भी काफी सिंपल होता है। इसका स्वाद हर किसी को खूब पसंद आएगा, तो चलिए जानते हैं काजू मखाने की खीर बनाने की विधि.

मखाने की खीर बनाने की आवश्यक सामग्री-

काजू

गुड़

मखाना

पिस्ता

इलायची पाउडर

घी

बादाम

छुहारे

किशमिश

मखाने की खीर कैसे बनाएं?

मखाने की खीर को बनाने के लिए आप सबसे पहले एक कढ़ाई लें।

फिर आप इसमें दो चम्मच खीर डालकर सारे ड्राय फ्रूट्स को रोस्ट कर लें।

इसके बाद आप ड्राय फ्रूट्स को निकालकर अलग रख लें।

फिर आप इसी कढ़ाई में घी डालकर गर्म करें।

इसके बाद आप इसमें दूध डालकर पकने दें।

फिर आप इसमें दो कप या खीर की मात्रा के अनुसार गुड़ डालकर पकाएं।

इसके बाद आप काजू और मखाने को मिक्सी में डालकर दरदरा पीस लें।

फिर आप इन दोनों चीजों को अच्छी तरह से मिलाकर करीब 10 मिनट तक पकाएं।

इसके बाद आप इसमें इलायची पाउडर डालकर मिला दें।

फिर आप इसमें रोस्ट किए हुए ड्राय फ्रूट्स डालकर गैस को बंद कर दें।

अब आपकी स्वादिष्ट मखाने की खीर बनकर तैयार हो चुकी है।

यह भी पढ़ें 

MP Weather Update: मौसम ने ली फिरकी, आसमान में बादलों का डेरा, सर्द हवाओं ने गिराया पारा

Redmi K70 Smartphone: Redmi K70, K70 Pro स्मार्टफोन का डिजाइन लीक, ट्रिपल कैमरा के साथ OLED डिस्प्ले

Advertisment

5G Smartphone: कम बजट में खरीद सकते हैं ये 5G स्मार्टफोन फोन, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

Diwali Puja Hatane ke Niyam: दिवाली के बाद कब उठानी चाहिए पूजा, इस दिन उठाने से मां लक्ष्मी रहती हैं हमेशा साथ

CUP Recruitment 2023: पंजाब सेंट्रल यूनिवर्सिटी में कई पद पर निकली वैकेंसी, इस लिंक से करें आवेदन

Advertisment

Kheer for Bhai Dooj, Bhai Dooj, recipe, मखाना खीर, भाई दूज

bhai dooj recipe Kheer for Bhai Dooj भाई दूज मखाना खीर
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें