Advertisment

Bedbugs Home Remedy: खटमल से छुटकारा पाने के लिए नहीं चाहिए महंगे तरीके, सिर्फ 2 रुपर में तैयार करें ये घरेलू नुस्खा

Khatmal Bhagane Ke Upay: बरसात में खटमल घर में तेजी से फैलते हैं और स्किन पर लाल चकत्ते, जलन व खुजली का कारण बनते हैं। जानिए कैसे फिनायल गोली और डिटॉल से सिर्फ 2 रुपये में खटमल भगाने वाला घरेलू स्प्रे बनाएं।

author-image
anjali pandey
Bedbugs Home Remedy: खटमल से छुटकारा पाने के लिए नहीं चाहिए महंगे तरीके, सिर्फ 2 रुपर में तैयार करें ये घरेलू नुस्खा

Bedbugs Home Remedy: बारिश के मौसम में घर में नमी बढ़ जाती है और इसी के साथ कीटों और बैक्टीरिया का खतरा भी। खासतौर पर खटमल जैसे कीटाणु इस मौसम में तेजी से फैलते हैं। ये अक्सर लकड़ी के पलंग, रजाई और गद्दों में पाए जाते हैं और इंसान को काटने पर लाल चकत्ते, खुजली और जलन का कारण बनते हैं।

Advertisment

खटमलों से छुटकारा पाने के लिए लोग बाजार के महंगे स्प्रे और उपायों का सहारा लेते हैं, लेकिन कई बार ये भी कारगर नहीं होते। ऐसे में आज हम आपको बता रहे हैं एक सिर्फ 2 रुपये में तैयार होने वाला घरेलू नुस्खा, जो खटमलों को जड़ से खत्म कर सकता है।

कैसे बनाएं खटमल भगाने वाला सस्ता लेकिन असरदार घोल?

आवश्यक सामग्री:

विधि:

  1. फिनायल की गोलियों को पीसकर पाउडर बना लें।

  2. इसे आधा बाल्टी पानी में मिलाएं और अच्छी तरह घोलें।

  3. इसमें 1 चम्मच डिटॉल डालें और फिर से मिलाएं।

  4. अब इस घोल को स्प्रे बोतल में भर लें।

  5. गद्दों, पलंग, रजाई और सोफे पर अच्छे से छिड़काव करें।

Advertisment

यह मिश्रण खटमलों को खत्म करने में बेहद कारगर है और इसके लिए आपको किसी महंगे केमिकल की जरूरत नहीं पड़ेगी।

अन्य घरेलू उपाय जो आज भी गांवों में अपनाए जाते हैं:

  • डिटर्जेंट साबुन को कपड़ों या गद्दों के बीच रख देना।

  • नीम की पत्तियों का उपयोग – इन्हें सूखा कर पलंग और बिस्तर में रखना।

  • धूप और डंडे का कमाल
    जब तेज धूप निकले, तो रजाई, गद्दे या कपड़ों को बाहर डालें और डंडे से पीटें, ताकि खटमल के अंडे झड़ जाएं।

एक्सपर्ट की सलाह

डॉ. मनीष जैन के अनुसार, खटमल भगाने की तैयारी बरसात शुरू होने से पहले ही करनी चाहिए।

Advertisment
Bedbugs Home Remedy: Khatmal Bhagane Ke Upay खटमल भगाने का उपाय खटमल भगाने की दवा घरेलू फिनायल से खटमल भगाना monsoon bedbugs solution home remedy for bedbugs bedbugs removal spray dettol phenyl bedbugs rainy season pests खटमल से छुटकारा खटमल का देसी इलाज bedbugs home remedy hindi mattress bugs solution natural remedy bedbugs
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें