Advertisment

Kharmas 2024 End: कल से खरमास समाप्त, इन कामों से हट जाएगी रोक

Kharmas 2024: बीते एक माह से बंद पड़े मांगलिक कार्य एक बार फिर शुरू होंगे। ज्योतिषीय गणना के अनुसार सूर्य का मेष में गोचर होने पर शुभ काम शुरू हो जाएंगे।

author-image
Preeti Dwivedi
Kharmas 2024 End: कल से खरमास समाप्त, इन कामों से हट जाएगी रोक

हाइलाइट्स

  • 13 अप्रैल को खरमास समाप्त
  • सूर्य का मेष राशि में प्रवेश
  • शुरू हो जाएंगे विवाह
Advertisment

Kharmas 2024 End: खरमास के चलते बीते एक माह से बंद पड़े धार्मिक और मांगलिक कार्य एक बार फिर शुरू हो रहे हैं। ज्योतिषीय गणना के अनुसार ग्रहों की बदली चाल से खरमास समाप्त हो जाएंगे।

ज्योतिषाचार्य के अनुसार सूर्य का राशि परिवर्तन (Surya ka Rashi Parivartan) होते ही खरमास खत्म होने जा रहा है। 13 अप्रैल को खरमास समाप्त (Kharmas End 2024) होते ही मांगलिक कार्य शुरू हो जाएंगे। यानी इस दिन से विवाह मुहूर्त (Vivah Muhurat 2024) शुरू हो जाएंगे। ​जो अविवाहित हैं उनके जीवन में शहनाई की गूंज बजेगी।

मीन के सूर्य में नहीं होते विवाह

ज्योतिषाचार्य पंडित रामगोविंद शास्त्री के अनुसार किसी भी शुभ और मांगलिक कार्यों में विवाह आदि मीन राशि में सूर्य होने पर नहीं किए जाते। पर 13 अप्रैल को मेष राशि में सूर्य का गोचर (Surya Gochar 2024 Mesh) होने पर मांगलिक कार्य शुरू हो जाएंगे।

Advertisment

खरमास में होता शुभ काम

ज्योतिषाचार्य के अनुसार मीन राशि (Meen Rashi) में प्रवेश करने पर सूर्य का तेज कम हो जाता है, इसलिए इस दौरान शुभ कार्यों की मनाही रहती है। इस समय केवल दान पुण्य किया जाता है। पर अब 13 अप्रैल से विवाह शुरू हो जाएंगे। इस महीने करीब 5 शादी के मुहूर्त (Shadi Muhurat) आएंगे।

इस दिन से शुरू हुए थे खरमास

ज्योतिषाचार्य पंडित रामगोविंद शास्त्री के अनुसार खरमास बीते महीने 13 तारीख यानी 13 मार्च से शुरू हुए थे यानी 13 मार्च को सूर्य मीन राशि (Meen me Surya) में आए थे। जो 13 अप्रैल को अपनी उच्च राशि में प्रवेश (Surya Uchha Rashi) कर जाएंगे।  इसे के साथ खरमास समाप्त Kharmas 2024 End हो जाएंगे।

यह भी पढ़ें:

Vivah Muhurat 2024: इंतजार खत्म, कल से बजेगी शहनाई, अप्रैल में शादी के केवल इतने मुहूर्त

Advertisment

Budh Gochar: अगर आपकी राशि मीन, धनु, सिंह और मेष है, तो आने वाले दिन हैं खतरना​क! जानें क्यों और कैसे

Advertisment
चैनल से जुड़ें