/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Kharmas-2023.jpg)
Kharmas 2023: आज शाम 4 बजे से खरमास शुरू हो जाएगा और सूर्य धनु राशि में प्रवेश कर लेगा। इसके बाद कोई भी नया शुभ कार्य नहीं किया जाता है। ये स्थिति लगभग एक माह तक बनी रहती है। इसलिए इसे धनु खरमास भी कहा जाता है।
शास्त्रों के अनुसार सूर्य जब फिर से मकर राशि में प्रवेश कर लेता, जिसे बाद ही नए शुभ कार्य किए जाते हैं।
खरमास में करें ये उपाय
खरमास अगर आपके लिए सभी नहीं है, तो सुबह के समय सूर्य देव को हल्दी मिलकार जल अर्पित करें। इसके अलावा विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ भी कर सकते हैं।
ज्योतिष कहते हैं कि खरमास में सयम गुड खाकर दिन की शुरूआत करने के साथ ही पूर्व दिशा की तरफ सर करके सोना शुरू कर दें।
भूलकर भी ना करें ये कार्य
खरमास में कोई भी मांगलिक कार्य नहीं किया जाता है, अब चाहे विवाह से संबंधित मांगलिक कार्य हो या फिर नए मकान का निर्माण और संपत्ति संबंधी कार्य सभी वर्जित होते है।
इसके अलावा नए व्यवसाय की शुरुआत के साथ अन्य मांगलिक कार्य जैसे कर्णवेध, द्विरागमन और मुंडन भी खरमास नहीं किए जाते हैं।
ऐसा रहेगा राशियों का हाल
1. कन्या- व्यर्थ के विवाद, करियर में समस्या
2. तुला- सभी काम बनेंगे, विदेश यात्रा का संयोग
3. वृश्चिक- विवाद और धन की हानि हो सकती है
4. मेष- अनावश्यक विवाद और स्वास्थ्य का ध्यान ररखें
5. वृष- मानसिक तनाव और विवाद बचेंने की कोशिश करें
6. मिथुन- कोई महत्वपूर्ण काम बन सकता हैं
7. कुम्भ- नए काम की शुरुआत, प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता
8. मीन- रुके काम पूरे होंगे, नौकरी में सफलता का संयोग
9. कर्क- शत्रु पराजित होंगे, रुके काम पूरे होंने का संयोग
10. सिंह- आकस्मिक धन हानि हो सकती है
11. धनु- वाणी और क्रोध पर नियंत्रण ररखें, काम का बोझ बड़ सकता है
12. मकर- यात्रा में सावधान रहें, आंखों और रक्तचाप की समस्या हो सकती है
ये भी पढ़ें:
MP News: CM डॉ. मोहन यादव ने पीएचक्यू बैठक में दिए निर्देश, 15 दिन में होंगे ASI-SI स्तर के प्रमोशन
MP News: गुना की पहचान बन रहा टमाटर, भोपाल और इंदौर तक हो रही सप्लाई
MP News: ग्वालियर का गौरव! मशहूर खिलाड़ी शिवेंद्र सिंह को मिलेगा द्रोणाचार्य पुरस्कार
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें