Advertisment

MP में खौफनाक वारदात, पत्नी की हत्या कर घर में दफनाया शव, दुर्गंध फैली तो पति ने कीटनाशक पीकर की आत्महत्या

Khargone Murder and Suicide Case: मध्य प्रदेश के खरगोन के सुलगांव गांव से खौफनाक वारदात से सनसनी फैल गई है। यहां पति ने पत्नी की हत्या कर शव खाट के नीचे दफना कर दिया। इसके बाद पति ने भी आत्महत्या कर ली।

author-image
Vikram Jain
MP में खौफनाक वारदात, पत्नी की हत्या कर घर में दफनाया शव, दुर्गंध फैली तो पति ने कीटनाशक पीकर की आत्महत्या

Khargone Murder and Suicide Case: मध्य प्रदेश के खरगोन जिले से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या (Murder) कर दी, इसके बाद पति ने उसके शव को जमीन दफना दिया था, यह वह स्थान था, जहां खाट लगाकर सोता था। महिला की हत्या का खुलासा तब हुआ जब दफन शव का हाथ बाहर दी रह गया, घर और पड़ोस में बदबू फैली तो पड़ोसियों ने दुर्गंध आने को लेकर सवाल उठाए, इसके बाद आरोपी पति का शव मिला। हत्या का भेद खुलने के डर से खुद पति ने भी कीटनाशक पीकर आत्महत्या कर ली। अब मामले में पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम कर मामले में जांच शुरू कर दी है।

Advertisment

पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट

यह खौफनाक वारदात बड़वाह थाना क्षेत्र के सुलगांव से सामने आई है। जानकारी के मुताबित यह सनसनीखेज घटना गुरुवार की शाम को घटना घटी, इस गांव के लक्ष्मण और पत्नी रुक्मणी के बीच आए दिन विवाद होता था। इसी बीच गुस्साए पति ने पत्नी रुक्मणी बाई की हत्या कर दी, खटिया के गड्ढा खोदकर शव को दफना दिया, लेकिन वह शव को ठीक से दफन नहीं कर सका, महिला का हाथ बाहर ही रह गया। वह चार-पांच दिनों से उसी खाट पर सोया भी, इसके बाद शव से सड़ांध फैलने तो पड़ोसी बदबू को लेकर सवाल किए।

हत्या करने के बाद पति ने पीया कीटनाशक

मोहल्ले के लोगों ने जब तेज दुर्गंध आने आने को लेकर पति लक्ष्मण से सवाल किए तो वह हैरान लगा। इसके बाद घर से उसका शव बरामद किया। हत्या का हत्या का राज सबसे सामने आने के डर से पति लक्ष्मण ने कीटनाशक पीकर जान दे दी। पुलिस को लक्ष्मण का शव घर के बाहर मिला है, शव के पास कीटनाशक की शीशी बरामद हुई है।

घर में दफनाया था पत्नी का शव

लक्ष्मण के घर से तेज बदबू आने के बाद लोगों ने पूलिस को सूचना दी, बड़वाह थाना प्रभारी बलराम सिंह राठौड़ ने पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। पुलिस अंदर का नाजरा देखकर दंग रह गई। खाट के नीचे खुदाई की गई तो अंदर से पत्नी रुक्मणी का सड़ा-गला शव निकला, शव की स्थिति देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि महिला का मौत कई दिन पहले हो चुकी थी। पति लक्ष्मण का शव घर के बाहर पड़ा मिला और जांच में यह सामने आया कि उसने कीटनाशक पीकर आत्महत्या की है। पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराया है।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें.... शॉर्ट एनकाउंटर में घायल फरहान से महिला स्टाफ ने बनाई दूरी, इलाज करने से किया इनकार

हत्या के कारणों का खुलासा नहीं, जांच जारी

मामले में बड़वाह थाना प्रभारी बलराम सिंह राठौर ने बताया कि जांच के अनुसार पति लक्ष्मण द्वारा आत्महत्या किए जाने की संभावना जताई जा रही है, लेकिन पत्नी रुक्मणी की हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले में सही कारणों का खुलासा होगा। पति पत्नी दोनों शराब पीने के आदी थे और दोनों में विवाद होते रहता था।

फिलहाल, मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है और सभी पहलुओं पर बारीकी से जांच की जा रही है। पति-पत्नी की मौत के बाद सुलगांव में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने घटनास्थल की जांच कर दोनों शव का पोस्टमार्टम करवाया है। साथ ही शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है। साथ ही इस मामले में जांच शुरू कर दी है।

Advertisment

Bhopal Sex Scandal: फरहान बोला- ये सवाब का काम, कोई पछतावा नहीं, हिंदू लड़कियों से दुष्कर्म करना था टारगेट

publive-image

Bhopal Sex Scandal: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के एक इंजीनियरिंग कॉलेज से सामने आए लव जिहाद और रेप केस में लगातार चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। गंदी और जिहादी मानसिकता वाले फरहान खान के नेतृत्व में मुस्लिम युवकों के गिरोह ने हिंदू लड़कियों को प्रेम जाल में फंसा कर रेप किया। साथ ही ब्लैकमेल कर धर्म परिवर्तन की भी कोशिश गई। इस गंभीर मामले में एसआईटी और राष्ट्रीय महिला आयोग की जांच चल रही है। छात्राओं से लव जिहाद और रेप केस में अब तक 11 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। अब पुलिस की पूछताछ में मुख्य आरोपी फरहान ने बड़ा खुलासा किया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

crime news Suicide khargone crime news wife murdered Khargone woman murder case body buried Murder and Suicide Khargone police husband committed suicide
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें