खरगौन। Khargone News : एमपी के खरगौन Khargone Viral Video से एक अजीबो—गरीब मामला सामने आया है। जहां एक सरपंच पति को उसकी दबंगियाई भारी पड़ गई है। दरअसल सोशल मीडिया पर सरपंच पति की पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है। जिनकी पिटाई पपसरपंच दंपति द्वारा की जा रही है।
आखिर क्या है मामला — Khargone Viral Video
अभी तक जो वायरल वीडियो में सामने आया है उसके अनुसार सरपंच पति और उप सरपंच दंपति के बीच नाली निर्माण को लेकर विवाद हुआ था। जिसके बाद उप सरपंच दंपति ने सरपंच की चप्पल से पिटाई कर दी। जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। घटना झिरन्या ब्लॉक की मिटावल ग्राम पंचायत का बताया जा रहा है।
सरपंच पति को उपसरपंच दंपत्ति ने जूतों से पीटा — Khargone Viral Video
खरगोन जिले के झिरन्या ब्लाक की मिटावल ग्राम पंचायत की उप सरपंच और उसके पति की दबंगाई का विडियो वायरल हो रहा है। सरपंच पति को जूते मारते हुए और महिला सरपंच के साथ मारपीट और गाली गलौच का विडियो वायरल हो रहा है।
Khargone News : जूतों से पिटे सरपंच पति… कर दी धुनाई, वीडियो वायरल, जानें पूरा मामला#KhargoneNews #viralvideo pic.twitter.com/1ugHeUq5fe
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) April 6, 2023
महिला उप सरपंच Khargone Viral Video कल्पना बाई और पति रितेश पगारे सरपंच दुर्गाबाई के पति टीनूपाल के साथ जूते से मारपीट कर रहे हैं। दरअसल पूरा मामला नाली निर्माण को लेकर हुए विवाद का बताया जा रहा है। सरपंच दुर्गाबाई ने इससे पहले घटिया सड़क बनाने के चलते इस बार नाली निर्माण कार्य उप सरपंच के पति को नही दिया था। जिसके बाद ये पूरा विवाद शुरू हुआ।
एक वर्ष का बेटा लेकर खड़ी थी सरपंच – Khargone Viral Video
नाराज और आक्रोशित उप सरपंच के पति रितेश ने स्वयं मारपीट की है। इसी के साथ अपनी पत्नी उप सरपंच कल्पना बाई से भी सरपंच पति की पिटाई करा दी। जिसके बाद विवाद का घटनाक्रम ग्राम पंचायत में सोसायटी के सामने का बताया जा रहा है। महिला सरपंच दुर्गाबाई इस दौरान गोदी में एक वर्ष का बेटा लेकर खड़ी थी। इस दौरान जमकर सरपंच को धमकाया गया और गाली गलौच के साथ सरपंच पति को जमकर जूते से पीटा।
रिपोर्ट दर्ज कराई -Khargone Viral Video
वीडियो वायरल होने के बाद पीड़ित सरपंच दुर्गा बाई पति टीनूपाल ने चैनपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। हालांकि सोशल मीडिया पर उपसरपंच कल्पना बाई उनके पति रितेश पगारे और साथियों की दबंगाई का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।