Advertisment

Khargone update: धीरे-धीरे मिल रही कर्फ्यू में छूट,सामान्य हो रही जिंदगियां

author-image
Gourav Sharma
Khargone update:  धीरे-धीरे मिल रही कर्फ्यू में छूट,सामान्य हो रही जिंदगियां

Khargone update: खरगोन में आज सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक फिर कर्फ्यू में छूट दी गई थी। यह छूट महिला-पुरुष दोनों के लिए थी। गुरुवार की तरह लोग सब्जी, फल, दूध, किराना, मेडिकल, इलेक्ट्रिक रिपेयरिंग, मिठाई और नमकीन शॉप्स खोल सकेंगे। लोगों को गाड़ी ले जाने की परमिशन अभी भी नहीं दी गई है। दुकानों को छोड़कर दूसरे स्थानों पर 5 या इससे ज्यादा लोग जमा नहीं हो सकेंगे। धार्मिक स्थल नहीं खुलेंगे।Khargone update

Advertisment

कलेक्टर अनुग्रहा पी की अनुशंसा पर मिली छूट 

कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी की अनुशंसा पर इस आदेश के तहत कर्फ़्यू में छूट दी गई है।छूट देने पर स्थिति सामान्य होंने पर आज शाम को 6 बजे फिर से कर्फ्यू में ढ़ील दी जा सकती है। साथ ही  स्थिति पर नजर रखने के लिए कंट्रोल रूम किया स्थापित, दीवारों पर लिखे सहायता के लिए नम्बर कंट्रोल रूम के इन नंबरों पर 07282232728 कोई भी व्यक्ति सहायता के लिए या जानकारी के लिए संपर्क कर सकता है। 

Advertisment

आज जुमे की नमाज घर में पढ़ना होगी। गुड फ्राइडे पर चर्च भी बंद हैं

कड़े कर्फ्यू की वजह से किसी भी तरह के सामाजिक धार्मिक आयोजन पर प्रतिबंध है।

कल हनुमान जयंती पर मंदिर भी बंद रहेंगे

किसी भी तरह की अनहोनी की आशंका से बचने के लिए प्रशासन ने कल हनुमान जयंती को घर से ही मनाने का आग्रह कर रही है।प्रशासन अपनी तरफ से पूरी तरह से सक्रिय  है।

रात में पथराव की अफवाह फैली
खरगोन शहर में रात में आनंद नगर में पथराव की सूचना को एसपी ने अफवाह बताया। कमांडेंट 24वीं बटालियन अंकित जायसवाल ने बताया कि पथराव की सूचना मिली थी। मौके पर पुलिस बल लेकर पहुंचे थे, लेकिन मामला अफवाह का निकला। आगजनी और पथराव के मामले में अब तक 148 को गिरफ्तार किया गया है।

Advertisment

सीसीटीवी में कैद दंगाई

Advertisment
चैनल से जुड़ें