Advertisment

Khargone Tanker Blast : टैंकर ब्लास्ट में 15 पहुंचा मरने वालों का आंकड़ा

author-image
Bansal News
Khargone Tanker Blast : टैंकर ब्लास्ट में 15 पहुंचा मरने वालों का आंकड़ा

खरगोन। मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में हुए डीजल टैंकर ब्लास्ट में 2 और लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई है। जिसके बाद इस हादसे में मरने वालों की संख्या कुल 15 पर पहुंच गई है।

Advertisment

बता दें कि मध्य प्रदेश के अंजनगांव में यह टैंकर ब्लास्ट हुआ था। इस हादसे में घायल हुए लोगों में से दो और ग्रामीणों ने इंदौर की अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है। जिन और दो लोगों की मौत हुई है, उनमें 40 वर्षीय कमला पति गोरेलाल व 25 वर्षीय रामसिंह पिता नानसिंह शामिल हैं। अब तक डीजल-पेट्रोल टैंकर हादसे में कुल 15 ग्रामीणों की मौत हो चुकी है। हादसे के बाद इंदौर के लिए 17 घायलों को रेफर किया गया था।

बता दें कि यह हादसा 26 अक्टूबर को हुआ था। जिसमें बीपीसीएल कम्पनी का टैंकर सुबह के समय पलट गया था और ग्रामीण जब इससे बहता तेल बर्तनों में भरने में जुटे थे, तब इसमें भीषण धमाका हो गया था। धमाके में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि एक अन्य महिला ने इंदौर के महाराजा यशवंतराव चिकित्सालय (एमवायएच) में इलाज के दौरान फिर दो लोगों की मौत हो गई।

जरूर पढ़ें-Road Accident in MP : प्रदेशभर में सड़क हादसों में 18 से ज्यादा मौतें, 15 घायल

Advertisment

जरूर पढ़ें-Trains Cancelled : कई ट्रेनें कैंसिल, तीसरी लाइन जोड़ने नॉन इंटरलॉकिंग कार्य होना है, यहां देखें लिस्ट

News hindi news madhya pradesh indore khargone fuel tanker blast fuel tanker blast in Khargone Khargone Tanker Blast one more death in tanker blast three killed in tanker blast
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें