Advertisment

MP News: 2.50 लाख रुपए चोरी कर बदमाश ने दुकान में छोड़ा मैसेज, 6 महीने बाद रुपए लौटाने आऊंगा तब मुझे पुलिस में देना

Khargone 2.50 lakh stolen: एमपी के खरगोन शहर के जमींदार मोहल्ला की वारदात, 3 से 4 दिन पहले बदमाश ने व्यापारी को रुपए गिनते देखा था

author-image
Bansal news
खरगोन में रॉयल फूड दुकान में ढ़ाई लाख की चोरी।

खरगोन में रॉयल फूड दुकान में ढ़ाई लाख की चोरी।

हाइलाइट्स

  • खरगोन की कोल्ड ड्रिंक दुकान में चोरी
  • मजबूरी में चोरी करने की बात पत्र में लिखी
  • कर्ज के लिए बदमाश ने चोरी किए रुपए
Advertisment

Khargone 2.50 lakh stolen:  मध्यप्रदेश के खरगोन से एक चोरी का मामला सामने आया है, जहां बदमाश चोरी करने के बाद दुकानदार के लिए एक पत्र छोड़ गया। जिसमें उसने दुकानदार से कहा है कि मैं तुम्हारी दुकान से रुपए चोरी कर रहा हूं, क्योंकि मुझे कर्ज चुकाने के लिए सिर्फ 2.50 लाख की जरुरत है, इसलिए मैं इनते की रुपए ले रहा हूं। छह महीने बाद रुपए लौटाने आउंगा, तब मुझे पुलिस में दे देना।

ये भी पढ़ें: Hajj Trips Ban: सऊदी में 14 देशों के वीजा पर अस्थायी रोक, कौन नहीं जा पाएगा हज, जानें क्यों लिया ऐसा फैसला

चोरी कर बैग में 30 हजार रुपए छोड़ गया बदमाश

रविवार, 6 अप्रैल की रात खरगोन के जमींदार मोहल्ले स्थित कोल्ड ड्रिंक की रॉयल फूड दुकान में पिछे के शटर से चढ़कर घुसा था। सोमवार सुबह जब व्यापारी जुजर बोहरा दुकान पहुंचा तो दुकान में रखे बैग में से 2 लाख 50 हजार रुपए नहीं मिले। सिर्फ 30 हजार रुपए पड़े थे, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को चोरी की खबर की। जांच के दौरान पुलिस को काउंटर पर एक कागज मिला, जिस पर चोरी के लिए माफी मांगी।

Advertisment

ये भी पढ़ें: महंगाई का झटका: रसोई गैस के दाम बढ़े, 50 रुपये महंगा हुआ गैस सिलेंडर, जानें कब से लागू होगी नई कीमत

पैसे लेने वाले घर आ रहे, न चाहते भी चोरी कर रहा हूं

एएसआई अशरफ खान ने बताया कि दुकान से एक पत्र बरामद किया है। जिसमें दुकान मालिक के लिए बदमाश ने लिखा है कि मुझे पैसों की सख्त जरूरत है। बहुत कर्जा है मेरे पर। पैसे लेने वाले रोज मेरे घर आ रहे हैं। इसलिए न चाहते हुए भी मैं आपकी दुकान से पैसे चुरा रहा हूं। मैं आपके पैसे वापस लौटा दूंगाए पर मुझे थोड़ा समय लगेगा।

जितना कर्ज, उतने ही रुपए चोरी कर रहा हूं

मैंने आपको 3.4 दिन पहले आपकी दुकान पर पैसे गिनते हुए देखा थाए तब से आपको देख रहा हूं। जिसके बाद मैंने तुम्हारी दुकान से रुपए चोरी करने का बनाया। अगर मैंने समय पर पैसे नहीं चुकाए तो मुझे जेल हो जाएगीए इसलिए में रात में आपकी दुकान की पीछे वाली शटर के ऊपर से आके पैसे ले रहा हूं। मुझे जितना कर्जा चुकाना हैए उतने ही पैसे ले रहा हूं। बाकी किसी भी सामान को कुछ नहीं करूंगा।

Advertisment

ये भी पढ़ें: MP School Timing Change: भीषण गर्मी के ​चलते बदला स्कूलों का समय, अब इतने बजे तक ही लगेंगे स्कूल, कलेक्टर का आदेश जारी

police MP Khargone 2.5 lakh theft theft wrote letter Royal Food shop of cold drinks
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें