हाइलाइट्स
-
खरगोन में प्रिंसिपल और लाइब्रेरियन के बीच मारपीट
-
दोनों ने एक-दूसरे को मारे थप्पड़, बाल खींचे
-
वीडियो वायरल होने के बाद दोनों को हटाया
Khargone School Teacher Fight Video: खरगोन के एकलव्य स्कूल में महिला प्रिंसिपल और लाइब्रेरियन के बीच हाथापाई हो गई। दोनों ने एक-दूसरे को थप्पड़ मारे और बाल खींचे। इस दौरान प्रिंसिपल ने लाइब्रेरियन का मोबाइल तोड़ दिया। मारपीट की घटना शुक्रवार सुबह की है जिसका वीडियो शनिवार को सामने आया। वीडियो वायरल होने के बाद दोनों को पद से हटा दिया गया है।
विवाद के बाद हुई हाथापाई
खरगोन के जिला मुख्यालय से 8 किलोमीटर दूर एकलव्य स्कूल है। प्रिंसिपल प्रवीण दाहिया और लाइब्रेरियन मधुरानी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। इसके बाद विवाद हाथापाई तक पहुंच गया। जांच के बाद दोनों को पद से हटा दिया गया है। उन्हें सहायक आयुक्त प्रशांत आर्या के कार्यालय में अटैच किया गया है।
बजट पर उठाए सवाल तो हुआ झगड़ा !
बताया जा रहा है कि एकलव्य स्कूल में हर साल 5 करोड़ से ज्यादा का बजट आता है। लाइब्रेरियन मधुरानी ने बजट के इस्तेमाल को लेकर सवाल उठाए। लाइब्रेरियन प्रिंसिपल से इसी बातचीत को लेकर वीडियो बना रही थीं। ये बात प्रिंसिपल को ठीक नहीं लगी और झगड़े की वजह बनी। प्रिंसिपल ने लाइब्रेरियन का फोन भी जमीन पर पटका।
कलेक्टर तक पहुंचा केस, दिल्ली भेजी जाएगी रिपोर्ट
प्रिंसिपल और लाइब्रेरियन के बीच हुई मारपीट का वीडियो स्कूल कैंपस में मौजूद टीचर्स ने बनाया। ये वीडियो खरगोन कलेक्टर तक भी पहुंचा। कलेक्टर ने रिपोर्ट दिल्ली भेजने के आदेश दिए हैं। कलेक्टर ने सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास विभाग को जांच और कार्रवाई के आदेश दिए हैं। एकलव्य आदर्श आवासीय स्कूल दिल्ली से चलता है। इस पूरे मामले की रिपोर्ट दिल्ली भेजी जाएगी।
दोनों ने थाने में की शिकायत, अस्पताल में भर्ती
स्कूल में मारपीट होने के बाद प्रिंसिपल और लाइब्रेरियन दोनों मेनगांव थाने पहुंचीं और शिकायत की। दोनों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाते हुए शिकायत की। मेडिकल के लिए दोनों को अस्पताल भेजा गया। प्रिंसिपल ICU में भर्ती हो गईं। वहीं लाइब्रेरियन जनरल वॉर्ड में भर्ती हुईं।
ये खबर भी पढ़ें: प्रदीप मिश्रा का पहनावे पर बयान: बेटियों-महिलाओं को याद रहना चाहिए नाभि जड़ है, इसे जितना ढककर रखोगी उतनी सुरक्षित रहोगी
आदिम जाति कल्याण विभाग सहायक आयुक्त ने ये कहा
आदिम जाति कल्याण विभाग सहायक आयुक्त प्रशांत आर्य ने कहा कि स्कूल की गरिमा बनाना जरूरी है। शुरुआती जांच में दोनों के बीच आपस के काम को लेकर बातें आ रही हैं। मामले की पूरी जांच कर रहे हैं। कड़ी कार्रवाई के लिए वरिष्ठ कार्यालय दिल्ली को लिखा गया है।
पहलगाम आतंकी हमले से दुखी युवक ने अपनाया सनातन धर्म, इस्लाम छोड़ बना ‘संजू’, राम मंदिर में प्रेमिका से रचाई शादी
Jabalpur Muslim Man Accepts Hinduism: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद देश में गम और आक्रोश है। आतंकी हमले ने जबलपुर निवासी आन मोहम्मद खान की सोच को पूरी तरह झकझोर दिया। देश के प्रति समर्पण और आतंकी घटनाओं से आहत होकर आन मोहम्मद ने इस्लाम छोड़ सनातन धर्म को अपनाया और ‘संजू’ नाम धारण किया। इसके बाद संजू ने प्रेमिका सृष्टि से राम मंदिर में विवाह कर वैदिक रीति-रिवाजों से एक नया जीवन शुरू किया। आन मोहम्मद ने अपनी प्रेमिका सृष्टि से विवाह कर अपने नए जीवन की शुरुआत राम मंदिर में की। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…