/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/09/Khargone-School-Holiday.webp)
Khargone School Holiday: मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में हो रही झमाझम बारिश के चलते जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। जिला प्रशासन ने सोमवार 2 सितंबर को जिले के सभी स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी है। आपको बता दें कि यहां बीते 48 घंटों से लगातार तेज बारिश हो रही है, जिसमें सतर्कता बरतते हुए स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है।
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1830496497894330724
जिला शिक्षा अधिकारी के मुताबिक, जिले में भारी बारिश के चलते कक्षा नर्सरी से लेकर 12वीं तक के सभी स्कूलों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को देखते हुए छुट्टी घोषित करने का आदेश जारी किया गया है।
खरगोन में बारिश से हाल बेहाल
आपको बता दें कि खरगोन जिले में लगातार हो रही तेज बारिश से हाल बेहाल हो गए हैं। जन-जीवन अस्त व्यस्त होने लगा है। ज्यादा बारिश की वजह से नदी तालाब और नाले उफान पर आ चुके हैं। भारी बारिश से चित्तोड़गढ़-भुसावल रोड पर भोगा नाले में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। फिलहाल हालात ऐसे है कि रास्ते दोनों तरफ से बंद हो चुके हैं, जिसकी वजह से जाम की स्थिति बन रही है। वहीं कुंदा नदी का जलस्तर बढ़ने से पानी रोड लिंक रोड तक आ गया है।
इतने प्रतिशत भर चुके तालाब
जिले में तेज बारिश होने के कारण तालाब 88 प्रतिशत भर चुके हैं। शहर सहित अंचल में अब तक पिछले साल से ज्यादा बारिश हो चुकी है। वहीं तालाब 70 तालाब ओवरफ्लो हो चुके हैं। अभी वर्षाकाल का समय बाकी है। ऐसे में आने वाले दिनों में ऐसी संभावना जताई जा रही है कि तेज बारिश से जलस्तर में और बढ़ोत्तरी होगी।
इतने तलाब फुल
जिले का सबसे बड़ा अपरवेदा बांध और देजला देवाड़ा जलाशय पहले ही भर चुका है। जिले में जस संसाधन विभाग के अंतर्गत 155 ताला हैं, जिनमें से 70 तालाब पूरी तरह से भर चुके हैं। जबकि शेष तालाबों में भी 90 प्रतिशत जल संग्रहण हो चुका है।
परवेदा और देजला देवाड़ा जलाशय भी फुल
जिले के झिरन्या क्षेत्र वेदा नदी पर बना अपरवेदा जलाशय भी पूरी तरह भर चुका है। बांध जलस्तर की क्षमता 317 मीटर में से करीब 316.60 मीटर तक पहुंच गया है। बांध में जल स्तर को सुरक्षित लेवल तक बनाए रखने के लिए बांध का 1 गेट 0.50 मीटर खोला गया है। वहीं जिले के भगवानपुरा इलाके में देजला देवाड़ा जलाशय पूरी संग्रहण क्षमता 50.29 मिलियन घर मीटर तक भर चुका है।
ये खबर भी पढ़ें: Bulldozer Demolition: यदि कोई दोषी भी है तो उसका घर नहीं गिराया जा सकता, मकान तोड़ने के एक्शन पर सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें