Advertisment

Khargone RTO : महिला आरटीओ ने बस मालिक को जड़े थप्पड़, इन 6 जिलों में बसें नहीं चलने से यात्री हुए परेशान

रविवार को बसों की चेकिंग के दौरान खरगौन जिले की महिला आरटीओ ने एक बस मालिक को थप्पड़ जड़ दिए, जिससे नाराज बस संचालकों ने 6 जिलों में 1 दिन की सांकेतिक हड़ताल कर दी। 1 दिन की सांकेतिक हड़ताल के कारण खरगोन जिले समेत आसपास के 6 जिलों में पूरे दिन बसों के पहिए थमे रहे।

author-image
Bansal News
Khargone RTO : महिला आरटीओ ने बस मालिक को जड़े थप्पड़, इन 6 जिलों में बसें नहीं चलने से यात्री हुए परेशान

खरगोन। सीधी में हुए बस हादसे के बाद से परिवहन विभाग Khargone Rto  लगातार बसों पर सख्ती बरत रहा है। परिवहन विभाग ने कार्रवाई करते हुए अब तक कई बसों को जब्त कर लिया है और कई कई बसों पर जुर्माना भी लगाया गया है। यह कार्रवाई फिरहाल रोजाना चल रही है।

Advertisment

वहीं रविवार को बसों की चेकिंग के दौरान खरगौन जिले की महिला आरटीओ ने एक बस मालिक को थप्पड़ जड़ दिए, जिससे नाराज बस संचालकों ने 6 जिलों में 1 दिन की सांकेतिक हड़ताल कर दी। 1 दिन की सांकेतिक हड़ताल के कारण खरगोन जिले समेत आसपास के 6 जिलों में पूरे दिन बसों के पहिए थमे रहे। बताया जा रहा है कि रविवार को खरगोन सहित छह जिलों में करीब 800 बस संचालकों ने सांकेतिक हड़ताल की थी।

जानकारी के मुताबिक खरगोन में बसों की चेकिंग चल रही थी। चेकिंग के दौरान आरटीओ ने
और परिवहन विभाग के कर्मचारियों ने करीब 20 बसों को आरटीओं में खड़ा कर दिया था। बताया जा रहा है कि एक बस मालिक का आरोप है कि चेकिंग के दौरान उसकी बस को रोका गया और 3000 रु की मांग की गई। जब बस मालिक ने इसका विरोध किया तो आरटीओ ने उसे थप्पड़ मार दिया। हालांकि इस मामले की कही शिकायत नहीं की गई।फिर​हाल आरटीओ द्वारा थप्पड़ मारा गया है या नहीं ये बात जांच में पता चलेगी।

वहीं खरगोन आरटीओ बरखा गौड़ का कहना है कि सड़कों पर उतर कर उन लोगों पर कार्रवाई की गई जिनके दस्तावेज सही नहीं पाए गए। कुछ वाहन संचालकों से समन शुल्क वसूला गया है इसके अलावा कुछ वाहन जब्त किए। जिसका बस वालों ने विरोध किया। वसूली जैसा आरोप गलत है।

Advertisment

उधर इंदौर बस यूनियन के अध्यक्ष गोविंद शर्मा ने इस घटना को लेकर कहा कि आरटीओ की अधिकारी कर्मचारी अभियान चलाकर वसूली कर रहे हैं। अगर बस खटारा है तो खड़ी कर दी जाए। मालिक और चालक के साथ अभद्रता करना ठीक नहीं है। आरटीओ ने अपनी कार्यशैली में सुधार नहीं किया तो आने वाले दिनों में हड़ताल करेंगे।

Bansal Group Bansal News MP CG Breaking News CG Breaking News MP Breaking News bansal bhopal news bansal mp news bansal mp today news bansalnews mp news in hindi latest mp news in hindi buses passengers khargone news khargone 6 districts bus owner Khargone Rto Khargone Rto NEWS Khargone Rto TODAY not running slaps Women RTO
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें