Advertisment

Khargone RI Constable: खरगोन में कुत्ता गुम हुआ तो रिजर्व इंस्पेक्टर ने कॉन्स्टेबल की बेल्ट से की पिटाई, RI सस्पेंड

Khargone RI Constable Dog Missing: खरगोन में कुत्ता गुम होने पर RI ने कॉन्स्टेबल को रात डेढ़ बजे घर बुलाया। उसे बेल्ट से पीटा और गालियां दीं। इसके साथ ही नौकरी से निकलवाने की धमकी भी दी।

author-image
Rahul Garhwal
Khargone RI constable beating dog lost case reserve inspector suspended hindi news

हाइलाइट्स

  • खरगोन में कुत्ता गुम होने का मामला
  • RI ने कॉन्स्टेबल के साथ की मारपीट
  • रिजर्व इंस्पेक्टर सौरभ सिंह कुशवाह सस्पेंड
Advertisment

Khargone RI Constable Dog Missing: खरगोन में कुत्ता गुम होने से नाराज रिजर्व इंस्पेक्टर (RI) सौरभ सिंह कुशवाह ने कॉन्स्टेबल के साथ मारपीट की। कॉन्स्टेबल का आरोपी है कि RI और उनकी पत्नी ने उसे बेल्ट से पीटा और जातिसूचक शब्द कहे। पूरा मामला 23 अगस्त का बताया जा रहा है। पीड़ित कॉन्स्टेबल राहुल चौहान अजाक (अनुसूचित जाति/जनजाति) थाने में शिकायत की है। रिजर्व इंस्पेक्टर सौरभ सिंह कुशवाह को सस्पेंड कर दिया गया है।

जातिसूचक शब्द कहने का आरोप

[caption id="attachment_884880" align="alignnone" width="899"]ri khargone पीठ पर बेल्ट की पिटाई से बने निशान[/caption]

कॉन्स्टेबल राहुल चौहान ने आरोपी लगाया है कि RI और उनकी पत्नी ने उससे जातिसूचक अपशब्द कहे हैं। बेल्ट से पिटाई की है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दिख रहा है कि कॉन्स्टेबल के हाथ, पैर, कमर और पीठ पर नीले निशान पड़े हैं।

Advertisment

कॉन्स्टेबल को रात डेढ़ बजे घर बुलाकर मारपीट

कॉन्स्टेबल राहुल चौहान ने बताया कि उसकी ड्यूटी RI सौरभ कुशवाह के सरकारी आवास पर लगी थी। 23 अगस्त की रात 10 बजे RI ड्यूटी पूरी करके घर लौटे तो राहुल चौहान अपने क्वार्टर पर आ गया। देर रात करीब 1:30 बजे RI ने राहुल को फोन करके घर बुलाया। राहुल जब RI के पास गया तो पालतू कुत्ता गुम होने पर वे नाराज हुए और बेल्ट से पिटाई की।

20 घंटे बाद घर के पास मिला कुत्ता

RI ने जिस कुत्ते के गुम होने पर कॉन्स्टेबल को पीटा वो कुत्ता 20 घंटे बाद 24 अगस्त को अगले दिन शाम को घर के पास ही मिल गया।

ये खबर भी पढ़ें:शहडोल में तीसरा घोटाला, 2 पेज की फोटोकॉपी के 4 हजार रुपए पेड, सरपंच बोलीं ​बिल पढ़ा नहीं, सचिव ने मानी गलती

Advertisment

RI सौरभ कुशवाह सस्पेंड

कॉन्स्टेबल राहुल चौहान की शिकायत के बाद खरगोन एसपी ने एक्शन लेते हुए RI सौरभ कुशवाह को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है।

MP OBC Reservation: मध्यप्रदेश में 27 फीसदी ओबीसी आरक्षण को लेकर 28 अगस्त को होगी सर्वदलीय बैठक, सीएम मोहन यादव का ऐलान

MP OBC Reservation: मध्यप्रदेश में 27 प्रतिशत ओबीसी आरक्षण को लेकर प्रदेश सरकार ने 28 अगस्त को सर्वदलीय बैठक बुलाने का फैसला किया है। उज्जैन में सीएम मोहन सर्वदलीय बैठक बुलाने की बात कही। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

Advertisment
Khargone RI Constable Pitai Khargone RI Constable Pitai hindi news Khargone RI constable beating Khargone RI constable beating case RI dog lost in Khargone RI beats constable after dog lost in Khargone Khargone RI Constable Dog Missing
Advertisment
चैनल से जुड़ें