/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Khargone-RI-constable-beating-dog-lost-case-reserve-inspector-suspended-hindi-news.webp)
हाइलाइट्स
खरगोन में कुत्ता गुम होने का मामला
RI ने कॉन्स्टेबल के साथ की मारपीट
रिजर्व इंस्पेक्टर सौरभ सिंह कुशवाह सस्पेंड
Khargone RI Constable Dog Missing: खरगोन में कुत्ता गुम होने से नाराज रिजर्व इंस्पेक्टर (RI) सौरभ सिंह कुशवाह ने कॉन्स्टेबल के साथ मारपीट की। कॉन्स्टेबल का आरोपी है कि RI और उनकी पत्नी ने उसे बेल्ट से पीटा और जातिसूचक शब्द कहे। पूरा मामला 23 अगस्त का बताया जा रहा है। पीड़ित कॉन्स्टेबल राहुल चौहान अजाक (अनुसूचित जाति/जनजाति) थाने में शिकायत की है। रिजर्व इंस्पेक्टर सौरभ सिंह कुशवाह को सस्पेंड कर दिया गया है।
जातिसूचक शब्द कहने का आरोप
[caption id="attachment_884880" align="alignnone" width="899"]
पीठ पर बेल्ट की पिटाई से बने निशान[/caption]
कॉन्स्टेबल राहुल चौहान ने आरोपी लगाया है कि RI और उनकी पत्नी ने उससे जातिसूचक अपशब्द कहे हैं। बेल्ट से पिटाई की है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दिख रहा है कि कॉन्स्टेबल के हाथ, पैर, कमर और पीठ पर नीले निशान पड़े हैं।
कॉन्स्टेबल को रात डेढ़ बजे घर बुलाकर मारपीट
कॉन्स्टेबल राहुल चौहान ने बताया कि उसकी ड्यूटी RI सौरभ कुशवाह के सरकारी आवास पर लगी थी। 23 अगस्त की रात 10 बजे RI ड्यूटी पूरी करके घर लौटे तो राहुल चौहान अपने क्वार्टर पर आ गया। देर रात करीब 1:30 बजे RI ने राहुल को फोन करके घर बुलाया। राहुल जब RI के पास गया तो पालतू कुत्ता गुम होने पर वे नाराज हुए और बेल्ट से पिटाई की।
20 घंटे बाद घर के पास मिला कुत्ता
RI ने जिस कुत्ते के गुम होने पर कॉन्स्टेबल को पीटा वो कुत्ता 20 घंटे बाद 24 अगस्त को अगले दिन शाम को घर के पास ही मिल गया।
ये खबर भी पढ़ें:शहडोल में तीसरा घोटाला, 2 पेज की फोटोकॉपी के 4 हजार रुपए पेड, सरपंच बोलीं ​बिल पढ़ा नहीं, सचिव ने मानी गलती
RI सौरभ कुशवाह सस्पेंड
कॉन्स्टेबल राहुल चौहान की शिकायत के बाद खरगोन एसपी ने एक्शन लेते हुए RI सौरभ कुशवाह को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है।
MP OBC Reservation: मध्यप्रदेश में 27 फीसदी ओबीसी आरक्षण को लेकर 28 अगस्त को होगी सर्वदलीय बैठक, सीएम मोहन यादव का ऐलान
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/MP-OBC-27-percent-reservation-All-party-meeting-28-august-cm-mohan-yadav.webp)
MP OBC Reservation: मध्यप्रदेश में 27 प्रतिशत ओबीसी आरक्षण को लेकर प्रदेश सरकार ने 28 अगस्त को सर्वदलीय बैठक बुलाने का फैसला किया है। उज्जैन में सीएम मोहन सर्वदलीय बैठक बुलाने की बात कही। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us