खरगौन। Khargone बीते साल रामनवमीं पर एमपी के खरगौन MP Breaking news में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा श्रीराम Shri Ram navmi 2023 के जी जुलूस के दौरान भारी उत्पाद मचाया था। लेकिन इसे लेकर पुलिस प्रशासन mp police इस बार किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरतना चाहता। इसे लेकन प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। पूरे शहर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर रहेगी। इतना ही नहीं यहां संवेदन शील इलाकों पर 8 ड्रोन कैमरे और 200 सीसीटीवी कैमरे नजर रखेंगे। इसके लिए कलेक्टर और एसपी ने लोगों को अफवाहों से बचने की सलाह दी है। साथ ही हेल्प लाइन नंबर भी जारी किया है। इसे लेकर प्रशासन और पुलिस अधिकारियों पर की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया है। इतना नहीं कार्यक्रम के पहले ही अति संवेदनशील इलाकों पर फ्लैग मार्च भी किया गया है।
राम नवमी से पहले यहां निकला फ्लैग मार्च –
आपको बता दें खरगौन में रामनवमी पर निकलनेवा वाले जुलूस के लिए पूरे शहर में फ्लैग मार्च किया। इसी दौरान लोगों को अफवाहों से बचने की सलाह दी है। इस दौरान फ्लैग मार्च की शुरुआत कोतवाली परिसर से शुरू होकर पोस्ट ऑफिस से हाते हुए मोहन टॉकीज, तालाब चौक, गौशाला मार्ग, संजय नगर, होकर मढ़ी से तालाब चौक से तवड़ी से ओरंगपुरा, बीटीआई रोड, बावड़ी, गायत्री मंदिर, डीआरपी लाईन से जैतापुर, गायत्री मंदिर से फिर कोतवाली पहुंचकर समाप्त हुआ। इस फ्लैग मार्च में कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा, एसपी धर्मवीर सिंह के वाहनों के अलावा आरएएफ 8 बख्तरबंद वाहन, 4 वज्र वाहन, एसटीएफ, एसएएफ और पुलिस महकमे के आला अधिकारियों के वाहन शामिल हुए।
नहीं होने देंगे कोई चूक –
आपको बता दें पुलिस प्रशासन द्वारा इस बार किसी भी प्रकार की चूक नहीं होने देना चाहते हैं इसके लिए पुलिस द्वारा पूरी तरह कमर कस ली गई है। इसके लिए इंदौर ग्रामीण जोन के आईजी राकेश गुप्ता खुद बड़वानी के सेंधवा भी पहुंचे। जहां उन्होंने हिंदू और मुस्लिम समाज के साथ अलग-अलग बैठकें भी ली हैं। तो वहीं खरगोन के अधिकारियों को भी पूरी तरह मुस्तैद होने के लिए कहा है।
222 सीसीटीवी रखेंगे नजर –
आपको बता दें इस मौके पर निकलने वाली श्री रामनवमीं के जुलूस को लेकर पुलिस ने कमर कसी है। इसके लिए पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर रखी है। जिला प्रशासन द्वारा शहर के सभी क्षेत्रों में मजिस्ट्रेट की नियुक्ति कर दी गई है। तो वहीं जिन-जिन रास्तों से जुलूस निकलेगा वहां पर 6 ड्रोन कैमरे, 222 सीसीटीवी कैमरे, रैपिड एक्शन फोर्स के जवान, एसटीएफ, एसएएफ के जवानों की तैनाती रहेगी। सोशल मीडिया की अफवाहों से बचने और संदिग्ध गतिविधियां नजर आने पर पुलिस के कंट्रोल रूम और हेल्पलाईन नम्बर 75877620100 पर सूचना देने की अपील की गई है।