Advertisment

Khargone Player Suicide : मरने से पहले नेशनल खिलाड़ी ने ​मोबाइल पर स्टेटस डाला 'अलविदा' खुद को लगाई आग

​शहर में पूर्व नेशनल खिलाड़ी Khargone Player Suicide ने खुद पर केरोसीन डालकर आग लगा ली, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। 25 साल की पूर्व नेशनल फुटबॉल खिलाड़ी भावना धनगर एक निजी स्कूल में स्पोर्ट्स टीचर थी

author-image
Bansal News
Khargone Player Suicide : मरने से पहले नेशनल खिलाड़ी ने ​मोबाइल पर स्टेटस डाला 'अलविदा' खुद को लगाई आग

खरगोन। ​शहर में पूर्व नेशनल खिलाड़ी Khargone Player Suicide ने खुद पर केरोसीन डालकर आग लगा ली, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। 25 साल की पूर्व नेशनल फुटबॉल खिलाड़ी भावना धनगर एक निजी स्कूल में स्पोर्ट्स टीचर थी। उन्होंने डाबरिया फलिये स्थित ट्रेंचिंग ग्राउंड के पास एक सुनसान खेत में खुद के शरीर पर पेट्रोल डालकर खुदकुशी की।

Advertisment

सुसाइड करने की बात लिखी
पेट्रोल डालने से पहले भावना ने अपने सोशल मीडिया पर एक स्टेटस अपडेट किया, जिसमें उन्होंने लिखा, ' मैं जिंदगी से परेशान होकर खुदकुशी कर रही हूं। मेरे कारण किसी को परेशान न करें, अलविदा जिंदगी.' पुलिस को मौके से भी एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें अपनी मर्जी से सुसाइड करने की बात लिखी है।

जलने के निशान भी मिले
घटना के बाद जैतापुर पुलिस ने आज सुबह युवती का शव बरामद कर पीएम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया। जहां परिजनों सहित खेल से जुड़े लोग भी पोस्टमार्टम रूम पहुंचे।

युवती का शव मिला
वहीं इस घटना को लेकर खरगोन एसडीओपी रोहित अलावा का कहना है कि आज सुबह डाबरिया रोड़ पर एक खेत मे 25 वर्षीय युवती का शव मिला है। जिसमें जलने के निशान भी मिले है।

Advertisment

फुटबॉल खिलाड़ी भी रही
मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है जबकि मोबाइल के स्टेटस पर सुसाईड करने का भी जिक्र किया है। जानकारी मिली है कि वह पूर्व में फुटबॉल खिलाड़ी भी रही है।

News body madhya pradesh died crime committed suicide khargone city 25-year-old former national football player Bhavna Dhangar Dabria Phaliye former national player Khargone Player Suicide national player sports teacher status on mobile Suicide Bhawna Dhangar
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें