Advertisment

Khargone News MP News: नर्मदा नदी में कूदा युवक, बेटी और पत्नी के सामने लगाई छलांग

author-image
Bansal news
Khargone News MP News: नर्मदा नदी में कूदा युवक, बेटी और पत्नी के सामने लगाई छलांग

खरगोन से फरीद शेख की रिपोर्ट

खरगोन : खरगोन जिले के खलघाट पुल पर एक युवक ने नदी में छलांग लगा दी। युवक नदी के पुल पर सेल्फी लेने के बहाने रुका था। कुछ देर बाद वह अपने ही परिवार के सामने नर्मदा नदी में कूद गया।

Advertisment

घटना देर शाम पानवा की माता धार्मिक स्थल से लौटते समय हई। बताया जा रहा युवक पिछले कुछ दिनों से तनाव में था।

पुलिस और एनडीआरएफ की टीमें युवक की तलाश में जुटी

युवक को नदी से खोजने के लिए पुलिस और एनडीआरएफ की टीमें लगातार प्रयास कर रही है। मौके पर एनडीआरएफ और पुलिस टीम तैनात है अभी तक युवक का कुछ पता नहीं लग सका है।

परिवार के सामने उठाया आत्मघाती कदम

इस आत्मघाती कदम युवक ने क्यों उठाया इसके पीछे की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो सकी है। युवक अपनी बेटी और पत्नी के साथ जा रहा था। पुल पर आते ही उसने अपनी बाइक रोकी और वह नदी में कूद गया।

Advertisment

युवक का  रेस्क्यू जारी

खलटाका चौकी पुलिस और एनडीआरएफ टीम रेस्क्यू में जुटी हैं। अभी तक पुलिस को सफलता नहीं मिली है। नदी की गहराई और बहाव अधिक है, इसलिए यह संभावना जताई जा रही है कि युवक बह कर दूर चला गया होगा।

MP Breaking News MP news मप्र न्यूज khargone news खरगोन न्यूज़ Narmada River मप्र ब्रेकिंग न्यूज Khalghat Bridge खलघाट पुल नर्मदा नदी
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें