Advertisment

MP News: 20 लाख दो नहीं तो बारात वापस लौटेगी, दुल्हन की बिगड़ी तबीयत, नहीं पसीजा लालचियों का दिल

Khargone News: दहेज के लालच में बारात वापस लौटाने का सिलसिला अब भी जारी. 20 लाख नहीं देने पर खरगोन में बारात लौटा ले गए.

author-image
Rohit Sahu
MP News: 20 लाख दो नहीं तो बारात वापस लौटेगी, दुल्हन की बिगड़ी तबीयत, नहीं पसीजा लालचियों का दिल

हाइलाइट्स

  • मंडप में दुल्हे ने रख दी 20 लाख की मांग
  • पैसे न मिलने पर लौटा ले गए बारात
  • आज दुल्हे की बहन की भी है शादी
Advertisment

Khargone News: दहेज लेने वालों के खिलाफ कानून बने हैं. इसके बाद भी देश में हर साल दहेज की वजह से कई महिलाओं को प्रताड़ना का शिकार होना पड़ता है. ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश के खरगोन जिले से सामने आया है. जहां दहेज के लालचियों ने एक पिता से 20 लाख रुपए की मांग कर दी. इतना ही नहीं पैसे न देने पर बारात लौटाने की धमकी भी दे डाली. 

बारात वापस लौटाई

मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है. जहां दहेज की मांग को लेकर वर पक्ष के लोग बारात वापस लौटा ले गए. लग्न होने के बाद मंडप में वर पक्ष के लोगों ने दुल्हन के पिता से दुल्हे की नौकरी के नाम पर 20 लाख की मांग कर दी. इसके साथ ही बारात वापस ले जाने की बात भी कही. दहेज के लालचियों की बात सुनकर दुल्हन की तबीयत बिगड़ गई. इतने पर भी उनका दिल नहीं पसीजा और वे बारात वापस ले गए.

दुल्हन अस्पताल में भर्ती 

तबीयत बिगड़ने पर परिजनों ने दुल्हन को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसका इलाज चल रहा है. वहीं इसके बाद वधू पक्ष के लोग थाने पहुंचे. पुलिस ने वधू पक्ष की शिकायत दूल्हे और उसके पिता सहित पांच लोगों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना के मामले में FIR दर्ज कर ली है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: बीजेपी प्रत्याशी की कार ने बच्ची को मारी टक्कर: आनन-फानन में अस्पताल लेकर पहुंचे, घटना छुपाने के लिए नहीं बनाया पर्चा

दुल्हे की बहन की भी आज है शादी

खंडवा निवासी अनिल मंडलोई की लड़की की शादी खरगोन के तालाब चौक निवासी आनंद गरासे से होनी थी. लेकिन वर पक्ष के लोग रुपए नहीं मिलने पर बारात लौटा ले गए. हैरानी की बात ये है कि आनंद की बहन की भी आज शादी है.

Advertisment
चैनल से जुड़ें