भोपाल। मध्य प्रदेश में एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को मौत के घाट उतार कर उसे 4 फीट गहरे गड्ढे में दफना दिया। इतना ही नहीं प्रेमी ने प्रेमिका को गड्ढे में दफन करके उसके ऊपर सीमेंट का पक्का प्लास्टर भी कर दिया ताकि उसकी करतूत किसी को पता न चले। सबसे खास बात ये रही कि पुलिस भी पहली बार में प्रेमी के इस करतुत को समझ नहीं पाई।
ये है मामला
मामला खरगोन Khargone Murdered जिले के एक गांव है। यहां रहने वाले संतोष का एक महिला वाली महिला से प्रेम प्रसंग था। महिला का भी विवाह हो चुका है। उसके दो बच्चे भी हैं। वह पिछले करीब 5 साल से पति से अलग होने के बाद पिता के पास गांव में रह रही थी। पेशे से मजदूर संतोष भी शादीशुदा है। पिछले 5 साल से उसकी पत्नी भी उसे छोड़कर 4 बच्चों के साथ मायके में रह रही है।
घर पर ताला लगा मिला
24 दिसंबर से महिला लापता थी और जब महिला का कुछ पता नहीं चला तो महिला के पिता ने पुलिस में शिकायत की। पुलिस ने जब मामले की जांच शुरू की तो पिता ने बताया कि संतोष से बेटी के प्रेम प्रसंग होने की बात कही थी। इस आधार पर पुलिस ने संतोष की तलाश की, लेकिन घर पर ताला लगा मिला।
दोबारा खुदाई के आग्रह किया गया
इसके बाद परिजनों के दबाव और पड़ोसियों के यह कहने पर कि उन्होंने कुछ दिन पहले इस घर से गड्ढा खोदने की आवाज सुनी थी पुलिस ने घर के एक कमरे में दो से ढाई फीट तक खुदाई भी कीए लेकिन कोई सुराग न मिलने पर खुदाई बंद कर दी। इसके बाद भाईराम ने भील समाज के वरिष्ठ जयसिंह वारिया से चर्चा की। उनके दबाव पर 25 जनवरी को दोबारा खुदाई के आग्रह किया गया।
गुमशुदगी की रिपोर्ट भी थाने में दर्ज थी
इस पर पुलिस ने 27 जनवरी को फिर से खुदाई करने की बात कही। इसके बाद जब दोबारा घर मेें खुदाई की गई तो महिला का शव मिला। खुदाई के दौरान सबसे पहले कान की बालीए फिर चूड़ी व चप्पल मिलीं। इसके बाद करीब 4 फीट तक खुदाई करने के बाद महिला का शव निकला। शव करीब एक महीने बाद बुधवार को उसी के प्रेमी के घर में खुदाई के दौरान मिला। महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट भी थाने में दर्ज थी।
Discussion about this post