खरगोन। शहर में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान एक बड़ी लापरवाही Khargone Encroachment Action सामने आई। यहां जिस 3 मंजिला मकान को गिराया जा रहा था वो अचानक भरभरा कर गिर गई, हालांकि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। वहीं कार्रवाई के दौरान मौके पर मौजूद जेसीबी चालक बाल-बाल बच गया। बताया जा रहा है कि तीन जेसीबी और एक पोकलेन से पक्के निर्माण को तोड़ा जा रहा था तभी एक तीन मंजीला बिल्डिंग को तोड़ते समय बिल्डिंग जेसीबी पर भी आ गिरी। जिसे जेसीबी चालक बाल-बाल बच गया। इस बड़ी लापरवाही के बाद पुलिस प्रशासन ने सफाई पेश की।
चार करोड़ की जमीन को मुक्त कराया
गौरतलब है कि आज जिला प्रशासन ने छोटी मोहन टॉकिज क्षेत्र शासकीय जमीन पर बने पक्के निर्माण को हटाने की कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान 12 कमर्शियल और 5 आवासीय मकानों को जमीदोंज किया। एसडीएम सत्येंद्र सिंह ने बताया कि क्षेत्र में करीब 20 वर्ष से पहले नजुल की जमीन पर संबंधित लोगों ने अतिक्रमण कर पक्का निर्माण कर लिया था। मामले की जांच के बाद पक्का अतिक्रमण हटाकर करीब साढ़े चार करोड़ की जमीन को मुक्त कराया।
170 पुलिस जवान मौजूद थे
कार्रवाई के दौरान अपर कलेक्टर एमएल कनेल, एसडीएम सिंह, पांच तहसीलदार और नायब तहसीलदार, नपा सीएमओ प्रियंका पटेल, स्वास्थ्य अधिकारी प्रकाश चित्ते, उपयंत्री सरजु सांगले, पुलिस विभाग से एएसपी डॉ. नीरज चौरसीया, एसडीओपी रोहित अलावा, छह थाना प्रभारी और 170 पुलिस जवान मौजूद थे।