Advertisment

Khargone bus accident : सड़क किनारे खाई में जा पलटी बच्चों से भरी बस, सीएम ने किया ट्वीट; "मेरे मासूम बच्चे शीघ्र स्वस्थ हों"

author-image
Bansal News
Khargone bus accident : सड़क किनारे खाई में जा पलटी बच्चों से भरी बस, सीएम ने किया ट्वीट;

खरगोन। मध्य प्रदेश के खरगोन में स्कूली बच्चों से भरी एक बस गुरुवार सुबह करीब 9 बजे पलट गई है। बताया गया कि इस बस में करीब 30 बच्चे सवार थे, जिनमें से घायल हुए 5 बच्चों के लिए पास के ही अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं इस मामले में मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर घायल बच्चों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। सीएम ने ट्वीट किया कि- खरगोन के इंदौर-भेरूघाट पर ग्रीन वैली पब्लिक स्कूल की बस के दुर्घटनाग्रस्त होने का दुःखद समाचार मिला है। दुर्घटना में घायल बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है। मेरे मासूम बच्चे शीघ्र स्वस्थ हों, इसके लिए मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ।

Advertisment

बच्चों में चीख-पुकार मची

बता दें कि यह बस हादसा खरगोन जिले के बेड़िया थाना अंतर्गत ग्राम कानापुर में उस वक्त हुआ जब बस आसपास के गांवों से स्कूली बच्चों के लिए लेकर आ रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बस अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में जाकर पलट गई। जिसके बाद उसमें बैठे बच्चों में चीख-पुकार मच गई। यहां से गुजर रहे राहगीरों ने बच्चों को तुरंत बस से बाहर निकाला। वहीं बस पलटने से घायल हुए 5 बच्चों के लिए पास के ही अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे का शिकार हुई बस ग्रीन वैली स्कूल की बताई जा रही है। जिसमें करीब 30 स्कूली छात्र-छात्राएं सवार थे।

परिजनों में आक्रोश

जानकारी के मुताबिक जैसे ही बस सड़क किनारे खाई में गिरी तो बस ड्राइवर और कंडक्टर मौके से फरार हो गए। जब परिजनों को बस पलटने की जानकारी लगी तो वे मौके पर पहुंचे और बच्चों को सुरक्षित देख उन्होंने राहत की सांस ली, लेकिन जब परिजनों को पता चला की बस ड्राइवर और कंडक्टर मौके से फरार हो गए हैं तो बच्चों के परिजनों में आक्रोश बढ़ गया और उन्होंने स्कूल पहुंचकर स्कूल प्रशासन को खूब खरी-खोटी सुनाई। फिल्हाल घायल बच्चों का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। वहीं अन्य बच्चों को परिजन अपने साथ ले गए हैं।

madhya pradesh मध्य प्रदेश school bus accident सड़क हादसा accident school bus Bus Accident News khargone roadaccident School Bus Accident school bus accident 2020 school bus crash mp bus accident bus accident mp up bus accident bus accident today maharashtra bus accident beamng school bus beamng school bus accidents bus accident up bus accidents busaccident khopoli bus accident news today school bus accident news school bus accident simulation school bus game school bus overturned school bus overturned on the road st bus accident खरगोन बस पलटी स्कूल बस एक्सीडेंट स्कूल बस पलटी स्कूलबस
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें