खरगोन। मध्यप्रदेश के खरगोन जिले में एक अजीबों गरीब बकिया देखने को मिला जंहा एक भैंस ने एक सप्ताह के अंतर से दो पाड़ों को जन्म दिया, इस घटना को देखकर गांव के लोग भी अचरज में है,और इसे चमत्कार मान रहे है। डॉक्टर भी इस घटना को विशेष घटना मान रहे है। यह घटना चोली गांव के जगदीश पाटीदार और सदाशिव पाटीदार के घर घटी , जैसे ही इस घटना की सूचना ग्रामीणों को मिली वंहा गांव वालो की भीड़ लग गई।
ऐसे मामले बहुत ही कम घटित होते है
भैंस और उसके दोनों पाड़े स्वस्थ्य है, डॉक्टर ने बताया की ऐसे मामले बहुत ही कम घटित होते है। ऐसे मामलों को सुपरफिटेशन कहते है। यह वह स्थिति है जिसमे गर्भाशय में एक भ्रूण मौजूद होने के वावजूद भी दूसरे भ्रूण का निर्माण हो जाता है सुपरफिटेशन के कारण मादा गर्भधारण होने के बाद फिर से नया गर्व धारण कर लेती है। दोनों समय के गर्वधारण में अंतर के कारण प्रसव के समय भी अंतर आ जाता है।