Advertisment

Khargone Accident News: खरगौन बस हादसे में मालिक, ड्राइवर और कंडेक्टर पर FIR दर्ज, ड्राइवर बार-बार बदल रहा बयान

Khargone Accident News:  मंगलवार हो हुए खरगौन बस हादसे में बड़ा एक्शन लेते हुए बस मालिक, ड्राइवर और कंडक्टर के खिलाफ FIR की गई है। आपको बता दें घायल ड्राइवर बार—बार अपने बयान बदल रहा था। इस मामले में आरटीओ को भी सस्पेंड कर दिया गया है।

author-image
Preeti Dwivedi
Khargone Accident News: खरगौन बस हादसे में मालिक, ड्राइवर और कंडेक्टर पर FIR दर्ज, ड्राइवर बार-बार बदल रहा बयान

खरगौन।  Khargone Accident News:  मंगलवार हो हुए खरगौन बस हादसे में बड़ा एक्शन लेते हुए बस मालिक, ड्राइवर और कंडक्टर के खिलाफ FIR की गई है। आपको बता दें घायल ड्राइवर बार—बार अपने बयान बदल रहा था। इस मामले में आरटीओ Live Khargone Bus Accident को भी सस्पेंड कर दिया गया है।

Advertisment

क्या कहना है अधिकारियों का — Khargone Accident News: 
जिला खरगौन कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा ने बताया कि मंगलवार सुबह 8:40 की घटना है। जिसके बाद जानकारी के बाद हम करीब 9:30 पहुंचे थे। इसमें 24 लोगों की मौत हो चुकी है। तो 43 लोग घायल बताए जा रहे हैं। लोगों द्वारा जो प्राथमिक रूप से जानकारी सामने आ रही है जिसके अनुसार तेज रफ्तार में ड्रायवर गाड़ी चला रहा था जिसके बाद बस का नियंत्रण खो गया था। इस आधार पर प्रथम दृष्टा में ये Live Khargone Bus Accidentलापरवाही सामने आई है। आगे जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

क्या था हादसा — Khargone Accident News: 
आपको बता दें मंगलवार को एमपी के खरगौन MP News में तेज रफ्तार बस 50 फीट गहरे पुल में जा गिरी थी। जिसमें 24 लोग की मौत हो गई थी। तो वहीं 43 लोग घायल हुए है। जानकारी के अनुसार 2016 में बस का इन्श्योरेंस खत्म हो चुका है। नीरज सोहनी के नाम पर है रजिस्टर्ड है। इतना ही नहीं परमिट का भी कोई रिकॉर्ड नहीं है। इस हादसे पर राष्ट्रपति मुर्मू और पीएम मोदी ने भी दुख व्यक्त किया है।

यात्रियों के बताए अनुसार —Khargone Accident News:
दरअसल, बस हादसे में घायल होने के बाद इंदौर के शासकीय महाराजा यशवंतराव चिकित्सालय (एमवायएच) भेजे गए पांच मरीजों में शामिल रानू (30) ने बताया कि बस यात्रियों से पूरी भरी थी। चालक बेहद तेज गति से बस चला रहा था। उसने हम यात्रियों को पुल से नीचे गिरा दिया।

Advertisment
MP Breaking News MP news khargone accident news Live Khargone Bus Accident:
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें