Advertisment

Khargon danga update: रामनवमी में हुए दंगे के साजिशकर्ताओं को पुलिस ने पकड़ा,मास्टरमाइंड भी धराया

रामनवमी में हुए दंगे के साजिशकर्ताओं को पुलिस ने पकड़ा,मास्टरमाइंड भी धराया ....Khargon danga update: The perpetrators of the Ram Navami riots were caught by the police, the mastermind of the riots caught neet

author-image
Bansal News
Khargon danga update: रामनवमी में हुए दंगे के साजिशकर्ताओं को पुलिस ने पकड़ा,मास्टरमाइंड भी धराया

खरगोनः मध्यप्रदेश के खरगोन जिले में रामनवमी के दिन हुए हिंसा के मामले में पुलिस ने मास्टर माइंड इकबाल बाली को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उन्हें जावरा से पकड़ा है। इसके साथ ही दो अन्य आरोपियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दूसरा आरोपी अफजल इंदौर से और तीसरा आरोपी अर्स उर्फ कैफ कसरावद से गिरफ्तार हुआ है। आईपीएस अंकित जायसवाल ने इसकी जानकारी दी है।

Advertisment

[video width="640" height="352" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2022/05/kh1.mp4"][/video]

मिली जानकारी के अनुसार अफजल शहर के भाटवाडी में आगजनी और हिंसा का प्रमुख आरोपी है। वहीं अर्स उर्फ कैफ भी शहर में हुए हिंसा में शामिल था। ये तीनों आरोपी दंगे की घटना को अंजाम देने के बाद से लगातार फरार चसल रहे थे। वहीं अब पुलिस ने इन तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

Advertisment
Advertisment
चैनल से जुड़ें