Advertisment

khargon clash: दंगा पीड़ितों ने कांग्रेस के बड़े-बड़े नेताओं को खदेड़ा,कहा पहले भड़काते हो फिर आते हो..देखें पूरा मामला एक नजर में

दंगा पीड़ितों ने कांग्रेस के बड़े-बड़े नेताओं को खदेड़ा,कहा पहले भड़काते हो फिर आते हो..देखें पूरा मामला एक नजर में...khargon clash: riot victims chased big leaders of congress, said first you provoke then you come..see the whole matter at a glance neet

author-image
Gourav Sharma
khargon clash: दंगा पीड़ितों ने कांग्रेस के बड़े-बड़े नेताओं को खदेड़ा,कहा पहले भड़काते हो फिर आते हो..देखें पूरा मामला एक नजर में

khargon:खरगोन के दंगा पीड़ितों से मिलने गए कांग्रेस के डेलिगेशन को खरगौन हिंसा में पीड़ितों के परिजनो के भारी गुस्से का सामना करना पड़ा।आपको बता दें दंगा पीड़ितों से मिलने जब कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल खरगोन पहुंचा तो रहवासी भड़क गए। उन्होंने उनकी बात सुनने से इनकार करते हुए उन्हें खदेड़ दिया। प्रतिनिधिमंडल में स्थानीय विधायक, पूर्व मंत्री और पूर्व सांसद भी शामिल थे।

Advertisment

वीडियो देखें-

 कांग्रेस के बड़े-बड़े नेताओं
10 अप्रैल को खरगोन में हुए दंगों के 25 दिन बाद कांग्रेसी प्रतिनिधि मंडल गुरुवार दोपहर 12 बजे खरगोन पहुंचा। दल में पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, विजय लक्ष्मी साधौ, बाला बच्चन, मुकेश नायक, गजेन्द्र राजूखेड़ी सहित अन्य कांग्रेसी शामिल थे।

वापस लौटने के लिए चिल्लाते रहे
दल सबसे पहले खरगोन दंगे में घायल शिवम के परिवार से मिलने पहुंचा। इसके बाद कांग्रेसियों ने भावसार मोहल्ला, तवड़ी, संजय नगर सहित गौशाला मार्ग का भ्रमण किया। दल जब यहां पहुंचा तो उन्हें रहवासियों के गुस्से का सामना करना पड़ा। रहवासी इस कदर गुस्से में थे कि वे विजयलक्ष्मी साधौ की बात सुनने को तैयार ही नहीं थे। इसी के साथ रहवासी उन्हें वापस लौटने का कह रहे थे। एक व्यक्ति तो यह कहते हुए सुनाई दिया कि पहले आतंकवादी बनवाओ…फिर लोगों का घर जलवाओ…अब आप लोगों का यही काम रह गया है।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें