Advertisment

Khandwa Accident: खंडवा में मूर्ति विसर्जन के दौरान तालाब में गिरे ट्रैक्टर-ट्रॉली, कई लोग डूबे, 11 लोगों के शव निकाले

Khandwa Accident: खंडवा में दुर्गा मूर्ति विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा हो गया। एक ट्रैक्टर-ट्रॉली तालाब में गिर गए। 20-25 लोग डूब गए। 11 लोगों के शव निकाले गए हैं।

author-image
Rahul Garhwal
Khandwa Visarjan accident More than 11 deaths hindi news

हाइलाइट्स

  • तालाब में गिरे ट्रैक्टर-ट्रॉली
  • दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हादसा
  • 11 लोगों की मौत, 8 बच्चियां शामिल
Advertisment

Khandwa Accident: खंडवा में दुर्गा मूर्ति विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा हुआ। ट्रैक्टर-ट्रॉली तालाब में गिर गए और 20-25 लोग डूब गए। 11 लोगों के शव निकाले गए हैं, जिसमें 8 बच्चियां शामिल हैं। रेस्क्यू जारी है।

पुलिया से तालाब में पलट गए ट्रैक्टर-ट्रॉली

पुलिस ने बताया कि राजगढ़ ग्राम पंचायत के पाडलाफाटा के लोग गुरुवार को दुर्गा प्रतिमा का विसर्जन करने अर्दला पहुंचे थे। ट्रैक्टर-ट्रॉली में 20-25 लोग सवार थे। ट्रॉली को तालाब के रास्ते में एक पुलिया के ऊपर खड़ा किया था। ट्रॉली यहां से तालाब में पलट गई।

JCB से ट्रॉली को निकाला

जेसीबी की मदद से ट्रॉली को बाहर निकाला गया। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। घटना पंधाना क्षेत्र के अर्दला गांव की है। सूचना के बाद पुलिस और प्रशासन की टीम पहुंची है।

Advertisment

सीएम मोहन यादव ने दुख जताया, मुआवजे की घोषणा

https://twitter.com/DrMohanYadav51/status/1973752172153364958

सीएम मोहन यादव ने X पर लिखा कि खंडवा के ग्राम जामली और उज्जैन के समीप इंगोरिया थाना क्षेत्र में दुर्गा विसर्जन के दौरान हुए हादसे अत्यंत दुखद हैं। शोकाकुल परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। मृतकों के निकटतम परिजनों को ₹4-4 लाख की सहायता राशि तथा घायलों को नजदीकी अस्पताल में समुचित उपचार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। देवी मां दुर्गा से सभी घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ और शोक संतप्त परिजनों को संबल हेतु प्रार्थना है।

शाम करीब 4 बजे हुआ हादसा

[caption id="attachment_906955" align="alignnone" width="1164"]ujjain तालाब में डूबे ट्रैक्टर-ट्रॉली क्रेन से निकाले[/caption]

पुलिस ने बताया कि खंडवा में पंधाना के पास अर्दला गांव के पास गुरुवार शाम करीब 4 बजे हादसा हुआ। देवी विसर्जन के लिए कच्चे पुल पर खड़े ट्रैक्टर-ट्रॉली तालाब में पलट गए। उसमें बैठे सभी लोग पानी में डूब गए। 10-15 लोगों ने उनको बचाने के लिए तालाब में छलांग लगा दी। शाम करीब 5 बजे पुलिस-प्रशासन की टीम ने JCB से रेस्क्यू शुरू किया। रेस्क्यू देर रात तक चला।

Advertisment

जहां ट्रैक्टर-ट्रॉली गिरे वहां करीब 50 फीट पानी

[caption id="attachment_906957" align="alignnone" width="1021"]khandwa accident ट्रैक्टर-ट्रॉली[/caption]

हादसे के वक्त मौजूद प्रदीप जगधन्ने ने बताया कि ट्रैक्टर-ट्रॉली जहां गिरी, वहां करीब 50 फीट पानी था। 9 लोगों को तो हमने ही बाहर निकाला। इनको पंधाना अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने 3 की जान बचा ली।

ये खबर भी पढ़ें:एमपी के 13 उद्योगपति शामिल, इंदौर के विनोद अग्रवाल सबसे अमीर कारोबारी, 2400 करोड़ का इजाफा

Advertisment

3 लोगों की हालत गंभीर, फेफड़ों में भरा पानी

खंडवा जिला अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि 3 लोगों के फेफड़ों में पानी भर गया है। उनकी हालत गंभीर है। 16 साल के सोनू, 18 साल के सोनू और 17 साल की मंजुला की हालत गंभीर है।

उज्जैन में चंबल नदी में गिरी ट्रैक्टर ट्रॉली, 8 को बचाया, 2 की मौत, 1 लापता, राजगढ़ में हादसा टला

Ujjain Chambal Rivar Dussehra Hadsa: उज्जैन में बड़ा हादसा हो गया, जहां श्रद्धालुओं से भरी एक ट्रैक्टर ट्रॉली चंबल नदी में जा गिरी। घटना इंगोरिया क्षेत्र के पास प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुई। हादसे में 12 लोग नदी में डूब गए, जिनमें से 8 को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। 2 बच्चों की मौत हो गई। एक लापता है। मौके पर पुलिस, एसडीईआरएफ और स्थानीय लोग मिलकर लगातार रेस्क्यू अभियान चला रहे हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

khandwa accident Khandwa Visarjan accident tractor trolley sinks talab Khandwa 11 people died in Khandwa Khandwa accident hindi news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें