/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/khandwa-truck-accident-electric-scooty-blast-ATO-and-LIC-agent-death-hindi-news-zvj.webp)
हाइलाइट्स
- खंडवा में ट्रक ने ई-स्कूटी को रौंदा, बैटरी में हुआ ब्लास्ट।
- हादसे में कलेक्ट्रेट के ATO और उनके दोस्त की मौत।
- इंदौर-इच्छापुर हाईवे पर हादसा, ट्रक चालक गिरफ्तार।
Khandwa Truck Crushes E-scooter Horrific Road Accident: मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में रविवार दोपहर एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। एक तेज रफ्तार ट्रक ने इलेक्ट्रिक स्कूटी (E-scooter) सवार दो युवकों को कुचल दिया। ट्रक के पहियों में फंसने के कारण स्कूटी की बैटरी में धमाका हो गया और आग लग गई। जिसके बाद दोनों युवक जिंदा जल गए। हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से शवों को बाहर निकाला गया। हादसे की भयावह तस्वीरें सामने आई हैं। मृतकों में खंडवा कलेक्ट्रेट के सहायक कोषालय अधिकारी (ATO) विनीत शर्मा और उनके दोस्त एलआईसी एजेंट सैयद मोहसिन शामिल हैं।
राखड़ से भरे ट्रक ने ई- स्कूटी को रौंदा
यह सड़क हादसा रविवार को इंदौर-इच्छापुर नेशनल हाइवे पर मोरटक्का चौकी क्षेत्र के रिलायंस पेट्रोल पंप के पास हुआ। पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार बस ने एक वाहन को ओवरटेक किया, उसी वक्त सामने से राखड़ से लदा ट्रक आ गया। बस से बचने की कोशिश में ट्रक चालक अपना नियंत्रण खो बैठा और सामने चल रही स्कूटी को कुचलता हुआ रॉन्ग साइड में जाकर सीधे खेत में घुस गया। साथ ही स्कूटी को भी घिसटते ले गया।
टक्कर से स्कूटी में ब्लास्ट, लगी आग
ट्रक की टक्कर से स्कूटी की बैटरी में जोरदार ब्लास्ट हुआ और आग लग गई। देखते ही देखते आग ने ट्रक के टायरों को भी अपनी चपेट में ले लिया। दोनों युवकों को बचने का कोई मौका नहीं मिला और वे देखते ही देखते जिंदा जल गए। यह बस बड़वाह से सनावद की ओर जा रही थी। उसके पीछे इलेक्ट्रिक स्कूटी पर विनीत शर्मा और सैयद मोहसिन चल रहे थे।
क्रेन से ट्रक पलटाकर निकाले गए शव
हाइवे पर हुए इस दर्दनाक हादसे के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। घटनास्थल पर ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई। सड़क पर लंबा जाम लग गया। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मोर्चा संभाला और पुलिस जवानों ने कड़ी मशक्कत के बाद रास्ता चालू कराया।
सूचना मिलते ही पुनासा एसडीएम पंकज वर्मा, ओंकारेश्वर तहसीलदार उदय मंडलोई और मोरटक्का चौकी प्रभारी लखन डावर पहुंचे। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने वाहनों में लगी आग बुझाई। युवकों के शव ट्रक के नीचे फंसे हुए थे। आग बुझाने के बाद कड़ी मशक्कत कर क्रेन से ट्रक को पलटाकर दोनों युवकों के शव बाहर निकाले गए।
बचने का मौका तक नहीं मिला
पुलिस ने बताया कि हादसे में जान गंवाने वाले दोनों युवकों की पहचान विनीत शर्मा (पिता महेश शर्मा) और सैयद मोहसिन (पिता एजाज अली) के रूप में हुई है। दोनों मूल रूप से बड़वाह के निवासी थे और घनिष्ठ मित्र भी थे।
35 वर्षीय विनीत शर्मा, वर्ष 2015 से खंडवा कलेक्ट्रेट में सहायक कोषालय अधिकारी (ATO) के पद पर कार्यरत थे। उनके परिवार में पत्नी और तीन वर्षीय बेटी है। उन्होंने हाल ही में एक ओला इलेक्ट्रिक स्कूटी खरीदी थी, जिस पर हादसे के वक्त सवार थे। वहीं, 40 वर्षीय सैयद मोहसिन पेशे से प्रॉपर्टी डीलर थे और एलआईसी एजेंट के रूप में भी काम करते थे। दोनों दोस्त अक्सर साथ सफर करते थे, लेकिन यह सफर उनकी जिंदगी का आखिरी सफर साबित हुआ।
ये खबर भी पढ़ें...Shahdol Toll Plaza Protest: शहडोल में टोल प्लाजा पर हंगामा, 35 KM में दो टोल से भड़के वाहन मालिक, किया विरोध प्रदर्शन
ट्रक ड्राइवर की लापरवाही उजागर, केस दर्ज
हादसे के बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया। मोरटक्का चौकी के एएसआई आशीष लाड़ ने बताया कि यह एक आमने-सामने की टक्कर थी, जो ट्रक चालक की लापरवाही के कारण हुई।
प्रारंभिक जांच में स्पष्ट हुआ कि बस को बचाने की कोशिश में ट्रक चालक ने नियंत्रण खो दिया, जिससे यह भीषण हादसा हुआ। मृतकों के पास से पहचान पत्र बरामद किए गए, जिनके आधार पर परिजनों को सूचना दी गई। शिनाख्त के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें