Advertisment

Khandwa Train Robbery: ट्रेन में ₹1.82 CR के गहने की फर्जी डकैती का खुलासा, सराफा कारोबारी का पार्टनर निकला मास्टरमाइंड

Khandwa Train Robbery: खंडवा और भुसावल रेलवे सुरक्षा बल ने ट्रेन में एक फर्जी डकैती का खुलासा किया है।

author-image
sanjay warude
khandwa Train Robbery

khandwa Train Robbery

Khandwa Train Robbery: खंडवा और भुसावल रेलवे सुरक्षा बल ने ट्रेन में एक फर्जी डकैती का खुलासा किया है। जिसमें मुंबई के सराफा कारोबारी का पार्टनर मास्टरमाइंड निकला। दोनों जिलों की आरपीएफ टीमों ने 72 घंटे में ₹1.82 करोड़ के गहने बरामद किए।

Advertisment

दरअसल, 30 सितंबर, 2025 को भुसावल आरपीएफ में एक शिकायत दर्ज की गई थी कि ट्रेन संख्या 12187 जबलपुर–सीएसएमटी गरीब रथ एक्सप्रेस में ₹1.82 करोड़ की डकैती हुई है। शिकायतकर्ता मुंबई जवेरी बाजार के आरबी ज्वैलर्स एंड गोल्ड लिमिटेड एलएलपी का नासिक निवासी पार्टनर सागर पारेख था। उसने बताया था कि उनके पास से 1.5 किलोग्राम सोने की चूड़ियां और अंगूठियां चोरी हो गईं है। प्रारंभिक जांच में मामला खंडवा जीआरपी के अधिकार क्षेत्र का पाया।

ऐसे सामने आई डकैती की झूठी कहानी

खंडवा और भुसावल आरपीएफ की संयुक्त टीम ने सीसीटीवी फुटेज, कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR), डिजिटल ट्रैकिंग और रूट मैपिंग से जांच शुरू की। जांच में यह सामने आया कि शिकायतकर्ता और उसके सहयोगियों ने झूठी डकैती की कहानी रची थी, ताकि वे अधिकारियों को गुमराह कर नुकसान का झूठा दावा कर सकें। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने खुद को चोट पहुंचाकर घटना को असली दिखाने की कोशिश की थी।

यह खबर भी पढ़ें: MP Smart Meter Protest; एमपी में स्मार्ट मीटर की अनिवार्यता 3 साल आगे बढ़ी, गहने, बर्तन बेचकर बिल भरने को मजबूर उपभोक्ता

Advertisment

कल्याण में दोस्त को दे आया था गहने

पूछताछ में मुख्य आरोपी सागर पारेख ने बताया कि सोने के गहने कल्याण रेलवे स्टेशन पर अपने साथी प्रवीण कुमार को दिए थे। आरपीएफ टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को 4 अक्टूबर को खंडवा आरपीएफ पोस्ट पर बुलाया, जहां वह पूरी चोरी की संपत्ति के साथ पकड़ा गया। टीम ने 52 सोने की चूड़ियां और 35 सोने की अंगूठियां समेत कुल वजन लगभग 1.6 किलोग्राम (मूल्य ₹1.82 करोड़) बरामद कीं।

इन आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

आरपीएफ ने झूठी डकैती के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं। जिसमें मास्टरमाइंड पार्टनर नासिक निवासी सागर पारेख (40 वर्ष), राजस्थान के पाली का संजय कुमार (27 वर्ष), सिरोही का प्रवीण कुमार (35 वर्ष) और मुंबई का मालाबार निवासी राकेश जैन (53 वर्ष) शामिल हैं। सभी पर धारा 3(5) और 309(6) बीएनएस के तहत केस दर्ज किया है।

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Advertisment

Bhopal Shadi Chori 2 Crore: शादी वाले घर में 2 करोड़ की चोरी का सात दिन में खुलासा, भतीजी ने रची थी साजिश

Bhopal Shadi Chori 2 Crore

Bhopal Shadi Chori 2 Rrore: भोपाल के कोहेफिजा थाना क्षेत्र में हुई 2 करोड़ रुपये की चोरी का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। इस वारदात की साजिश घर की सगी भतीजी डोली पाराशर ने रची थी। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

hindi news MP news Mumbai News khandwa Train Robbery Jabalpur CSMT Garib Rath Bhusaval News
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें