हाइलाइट्स
- मुस्लिम युवती ने अपनाया सनातन, सिमरन बनी सिंदूर
- ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से प्रेरणा लेकर नाम रखा सिंदूर
- हिंदू लड़के से शादी रचाई, मंदिर में लिए सात फेरे
Operation Sindoor Effect: मध्य प्रदेश के खंडवा में एक और मुस्लिम युवती ने सनातन धर्म अपनाते हुए अपने प्रेमी के साथ शादी कर ली, राजस्थान की सिमरन अंसारी ने इस्लाम छोड़कर सनातन धर्म अपनाया और हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार मंदिर में शादी रचाई। साथ ही सिमरन ने पाकिस्तान के खिलाफ चलाए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के प्रभावित होकर अपना नाम सिंदूर रख लिया। बता दें कि खंडवा का महादेवगढ़ मंदिर इन दिनों चर्चा में है, यहां पिछले कुछ दिनों में चार मुस्लिम युवतियों ने हिंदू धर्म अपनाते हुए मंदिर में शादी रचाई है।
अब सिमरन अंसारी ने अपनाया सनातन धर्म
दरअसल, खंडवा के महादेवगढ़ मंदिर पहुंची मुस्लिम युवती सिमरन अंसारी राजस्थान के कोटा की रहने वाली है, सिमरन ने कोटा निवासी प्रकाश सुमन से हिंदू रीति-रिवाज से शादी कर ली। युवती ने अपने प्रेमी से शादी करने के लिए इस्लाम धर्म को त्याग कर सनातन धर्म अपना लिया। दोनों ने मंदिर वैदिक रीति-रिवाज से शादी रचाई, प्रकाश सुमन ने सिमरन की मांग में सुहाग का सिंदूर भरा। लाल जोड़े में आई सिमरन ने शादी के बाद अपना नाम ‘सिंदूर’ रख लिया। यह नाम भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर पर खुशी जताते हुए रखा गया।
‘ऑपरेशन सिंदूर’ से मिली प्रेरणा, नाम रखा सिंदूर
सिंदूर (पहले सिमरन) ने बताया कि वह पहलगाम में हुए आतंकी हमले से बहुत आहत हुई थीं। वह निर्दोष लोगों की हत्या किए जाने से काफी दुखी थी, इस घटना के बाद पीएम मोदी और भारत की सेना द्वारा शुरू किए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से प्रेरणा लेकर उसने नाम बदलने का फैसला लिया। युवती ने कहा कि यह नाम आतंकियों को सीधा संदेश है कि भारत की बेटियां अब चुप नहीं रहेंगी।
यज्ञ में ‘पाकिस्तान स्वाहा’ की आहुतियां
विवाह के दौरान एक विशेष यज्ञ का आयोजन भी हुआ जिसमें ‘पाकिस्तान स्वाहा’ की आहुतियां डाली गईं। सिंदूर ने इसे आतंक के खिलाफ एक आध्यात्मिक संदेश बताया। यह विवाह न सिर्फ प्रेम का प्रतीक बना, बल्कि देशभक्ति का भी संदेश देता है। युवती ने कहा कि पहलगाम में बहनों का सिंदूर उजाड़ने वाले आतंकियों को सबक सिखाने के लिए उसने अपना नाम सिंदूर रखा है।
ये खबर भी पढ़ें…. Summer Special Train: नागपुर से गया के बीच चलेगी समर स्पेशल ट्रेन, MP के इन स्टेशनों पर स्टॉपेज, देखें शेड्यूल और रूट
अमरीन, निशात के बाद अब सिमरन
बता दें कि खंडवा के ऐतिहासिक महादेवगढ़ मंदिर में पिछले कुछ दिनों में अलग-अलग शहरों से पहुंची मुस्लिम युवतियों ने इस्लाम छोड़कर सनातन धर्म अपनाया, इसके साथ ही मंदिर में शादी रचाते हुए नए नाम के साथ अपने अपना वैवाहिक शुरू किया है। छत्तीसगढ़ की निशात शेख ने मेघना बनकर कमलजीत सिंह के साथ सात फेरे लिए, अमरीन खान ने अपना नाम अनुष्का रखकर तलवड़िया के शुभम से विवाह किया, पंडित राजेश पाराशर ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ दोनों जोड़ियों का विवाह संपन्न कराया। दोनों का कन्यादान खंडवा के अभय जैन ने किया। दोनों युवतियों के अनुसार उन्होंने बिना किसी दबाव के स्वेच्छा से सनातन धर्म अपनाया है।
MP Nursing College Scam: अब तक पेश नहीं हुईं मान्यता की फाइल्स, अब बताना होगा कारण, जानें हाईकोर्ट ने किसे किया तलब
MP Nursing College Scam: मध्य प्रदेश में नर्सिंग कॉलेजों की मान्यता को लेकर उठे फर्जीवाड़े के मामले ने अब गंभीर रूप ले लिया है। जबलपुर हाईकोर्ट ने इस मामले में सख्त कदम उठाते हुए इंडियन नर्सिंग काउंसिल और एमपी नर्सिंग काउंसिल के रजिस्ट्रार व चेयरमैन को कोर्ट में हाजिर होने का आदेश दिया है। कोर्ट के आदेश की अवमानना के मामले में हाईकोर्ट ने यह आदेश दिया। साथ ही मान्यता की फाइलें पेश नहीं करने का कारण बताना होगा। इस खबर को पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…