Advertisment

Khandwa: 'अब भोलेनाथ का बनूंगा चौकीदार'... माथे पर तिलक, भगवा कपड़ा पहन आमिर खान बना अंगद

author-image
Bansal news
Khandwa: 'अब भोलेनाथ का बनूंगा चौकीदार'... माथे पर तिलक, भगवा कपड़ा पहन आमिर खान बना अंगद

मध्य प्रदेश के खंडवा शहर स्थित महादेवगढ़ मंदिर में एक और मुस्लिम युवक ने सनातन के प्रति प्रेम दिखाते हुए घर वापसी की। आमिर से अंगद बने युवक ने कहा कि मैं महादेव का चौकीदार बनना पसंद करता हूं। अब वह मंदिर की चौकीदारी करेगा। जानकारी के अनुसार क्षेत्र के कोटवाड़ा निवासी आमिर खान पेशे से चौकीदार है। आमिर ने मंदिर पहुंचकर पुजारी से सनातन धर्म में वापसी की प्रार्थना की। इसके बाद मंदिर समिति के संचालक अशोक पालीवाल ने उसकी भावना का सम्मान करते हुए तत्काल आवश्यक औपचारिकताएं पूरी कराईं।

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें