खंडवा। मध्यप्रदेश के खंडवा में पुलिस ने ताजिया जुलूस के दौरान आपत्तिजनक नारे लगाने के आरोप में लगभग 20 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। जानकारी के मुताबिक 20 अगस्त को कोतवाली थाना क्षेत्र के तहत मुहर्रम के ताजिया जुलूस के लिए भीड़ जमा हुई थी। जुलूस के दौरान कुछ लोगों ने एक धर्म के खिलाफ आपत्तिजनक नारे लगाए। शिकायत के आधार पर कुछ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। नारा हिन्दू धर्म के खिलाफ लगाए गए हैं। वहीं पुलिस ने आपत्तिजनक नारे लगा रहे लोगों की पहचान वीडियो फुटेज के आधार पर की है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भादंवि की सम्बद्ध धाराओं में मामला दर्ज किया है।
10-15 लोग थे शामिल
पुलिस के मुताबिक इस कृत में 10 से 15 लोग शामिल थे इनमें से 5 लोगों की पहचान की गई है। वहीं अन्य लोगों की पहचान की जा रही है। हालांकि इस मामले में आरोपियों द्वारा किसी प्रकार के देशद्रोही नारे नहीं लगाए गए हैं। हालांकि पुलिस अभी इस मामले में जांच कर रही है। अगर इस तरह का कोई मामला सामने आता है तो उसपर कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि इससे पहले उज्जैन में मुहर्रम के एक कार्यक्रम के दौरान 19 अगस्त को कथित तौर पर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने के आरोप में अब तक दस लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिनमें से चार लोगों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून लगाया गया है।