Advertisment

Khandwa News: वेलेंटाइन डे पर प्रेमी जोड़े ने पिया जहर, प्रेमिका की मौत, प्रेमी गंभीर

Khandwa News: वेलेंटाइन डे पर प्रेमी जोड़े ने पिया जहर, प्रेमिका की मौत, प्रेमी गंभीर, पूर्व में परिजनों ने दी थी समझाइश

author-image
Sanjeet Kumar
Khandwa News: वेलेंटाइन डे पर प्रेमी जोड़े ने पिया जहर, प्रेमिका की मौत, प्रेमी गंभीर

   हाइलाइट्स

  • परिजनों की समझाइश के बाद उठाया गलत कदम
  • आधी रात को मिली जानकारी तो परिजन लेकर गए अस्‍पताल
  • पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है
Advertisment

खंडवा। Khandwa News: वेलेंटाइन डे पर साथ जीने-मरने की कसमें-वादे कर एक प्रेमी जोड़े ने गलत कदम उठा लिया।

एक गलत कदम ने प्रेमिका की जान ले ली जबकि प्रेमी की हालत गंभीर है।

जानकारी मिली है कि पंधाना थाना (Khandwa News) क्षेत्र के ग्राम गोबरिया की है। यहां प्रेम प्रसंग के चलते युवती और युवक देवेंद्र ने मंगलवार की रात खेत में जाकर जहर पी लिया।

उक्‍त घटना की जानकारी लगते ही परिजन दोनों को गंभीर हालत में जिला अस्‍पताल लेकर पहुंचे। यहां इलाज के दौरान युवती ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

Advertisment

संबंधित खबर:MP Narmada River Issue: विपक्ष के हंगामे पर सरकार का जवाब- दो साल में रोकेंगे नर्मदा में जाने वाला सीवेज; गंदगी फैलाने में ये शहर अव्वल!

   जिंदगी और मौत से लड़ रहा युवक

बताया जा रहा है कि दोनों के बीच काफी लंबे समय से दोस्‍ती थी। दोनों वेलेंटाइन डे से एक दिन पहले की रात को खेत पर मिले।

जहां साथ जीने मरने की कसमें खाईं, इसके बाद दोनों ने जहर पी लिया। प्रेमिका के  साथ जहर (Khandwa News) पीने वाले युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिसका इलाज जारी है।

Advertisment

   पहले दी थी समझाइश

मृतिका (Khandwa News) के पिता ने बताया कि उक्‍त प्रेमी युवक को समझाइश दी गई थी, लेकिन मंगलवार की रात बेटी को ले लड़का लेकर गया।

जहां दोनों ने इस तरह का गलत कदम उठा लिया, जिसकी हमें उम्‍मीद नहीं थी। उन्‍होंने बताया कि यह लड़का मेरी बेटी के पीछे पड़ा था।

संबंधित खबर:CG News: दुर्ग के पोटियाकला में धर्मांतरण पर बवाल, मसीही समाज ने आईजी दफ्तर का किया घेराव

Advertisment

   दोनों के परिजन लेकर पहुंचे अस्‍पताल

युवक के पिता ने जानकारी दी है कि मंगलवार की रात जब करीब एक बजे तक वह घर नहीं पहुंचा।

इसके बाद जब उसके नंबर पर फोन किया तो पता चला कि दोनों युवक-युवती ने जहर (Khandwa News)  पी लिया है।

इसके बाद दोनों के परिजन प्रेमी-प्रेमिका को लेकर जिला अस्‍पताल पहुंचे।

इस संबंध में थाना प्रभारी ने जानकारी दी है कि दोनों को घटना स्‍थल से स्‍वजन जिला अस्‍पताल (Khandwa News) ले गए थे।

वहां युवती की मौत की सूचना है। युवक गंभीर है। उक्‍त मामले में जांच शुरू कर दी है।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें