खंडवा। शिर्डी के साईं बाबा की तरह ही अब प्रदेश के खंडवा में बसे संत सिंगाजी महाराज के समाधि स्थल को विकसित करने का फैसला मप्र टूरिज्म बोर्ड द्वारा लिया गया है। जानकारी के मुताबिक इस स्थल को अब शिर्डी की तरह ही विकसित किया जाएगा। यहां श्रद्धालुओं की रुकने की व्यवस्था से लेकर घाट, टीन शेड तक सब तैयार किया जाएगा। वहीं इस निर्माण कार्य का जिम्मा खुद राज्य सरकार मप्र टूरिज्म विभाग ने लिया है।
इस तरह से की जाएंगी व्यवस्थाएं
संत सिंगाजी महाराज के समाधि स्थल में मप्र टूरिज्म विभाग द्वारा पर्यटकों के रुकने की पूरी व्यवस्था की जाएगी इसके लिए 3 हजार वर्गफीट क्षेत्र का एक भवन बनाया जाएगा। वहीं इस भवन में पर्यटकों के रुकने की व्यवस्था के साथ उनके नाशते और खाने की भी पूरी व्यवस्था की जाएगी। स्नान घाट को भी पूरी तरह से व्यवस्थित बनाए जाने की योजना तैयार की जा रही है। इसके लिए छोटे-छोटे घाट बनाए जाएंगे। संत सिंगाजी महाराज के समाधि स्थल को शिर्डी की तरह ही निर्माण किया जाएगा तकि यहां आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की दिक्कत न हो। इसके साथ ही भीड़ नियंत्रित करने के लिए इस स्थान पर एक और एप्रोच रोड का निर्माण किया जाएगा। तकि किसी भी उत्सव में यहां शामिल होने वाले श्रद्धालुओं की भींड को नियंत्रित किया जा सके। अनुमान लगाया जा रहा है कि यह नया मार्ग करीब सवा दस करोड़ रुपए से बनेगा। वहीं इस निर्माण कार्य के पहले चरण का भूमिपूजन शनिवार को मांधाता विधायक नारायण पटेल द्वारा किया जा चुका है।