/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Khandwa-Khandwa-Municipal-Corporation-gurupoornima-meat-fish-ban-Order-zvj.webp)
हाइलाइट्स
- तीन दिन बंद रहेंगी मांस, मछली, अंडे की दुकानें।
- गुरु पूर्णिमा को लेकर खंडवा नगर निगम का फैसला।
- धार्मिक श्रद्धा और शांति के लिए लिया गया निर्णय।
Khandwa Nagar Nigam Order: मध्य प्रदेश के खंडवा में श्री दादाजी धूनीवाले के दरबार में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। खासकर गुरु पूर्णिमा पर दादाजी दरबार में भक्तों का तांता लगता है। अब गुरु पूर्णिमा पर्व के पावन अवसर को लेकर खंडवा नगर निगम ने एक बड़ा फैसला लिया है। नगर निगम प्रशासन ने आयोजन के तीन दिन शहर में मांस, मछली और अंडे की बिक्री पर बैन लगाया है।
आस्था और शांति को लेकर फैसला
खंडवा नगर निगम ने गुरुपूर्णिमा पर धार्मिक भावनाओं और शहर की शांति व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए बड़ा फैसला लिया है। नगर निगम ने 9 जुलाई से 11 जुलाई 2025 तक गुरुपूर्णिमा के अवसर पर लगने वाले श्री दादाजी धूनीवाले के वार्षिक मेले के दौरान शहर में मांस, मछली और अंडे की दुकानों को बंद रखने का निर्णय लिया है।
तीन दिन बंद रहेगी मांस मछली की दुकानें
नगर निगम ने इसको लेकर आदेश जारी करते हुए स्पष्ट किया है कि गुरुपूर्णिमा पर्व के पावन अवसर पर खंडवा में 9 से 11 जुलाई तक मांस-मटन, मछली और अंडे की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। इन तीन दिनों तक सभी मांसाहारी दुकानें बंद रहेंगी। अब आदेश को लेकर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है और निगरानी के लिए अतिरिक्त इंतजाम किए गए हैं ताकि आदेश का सख्ती से पालन हो और धार्मिक सौहार्द बना रहे।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Khandwa-Municipal-Corporation-1.webp)
धार्मिक वातावरण और शांति सर्वोपरि
शहर में मीट-मछली की दूकानें बंद के फैसले पर महापौर अमृता यादव ने कहा कि यह फैसला शांति और धार्मिक सौहार्द बनाए रखने के लिए लिया गया है, साथ ही कहा कि राजवीर ढाबा जैसी घटनाएं दोबारा न हों, इसके लिए यह कदम बेहद जरूरी है, नगर प्रशासन इस बार विशेष सतर्कता बरत रहा है ताकि...
- दादाजी के दरबार में आने वाले श्रद्धालुओं की आस्था को ठेस न पहुंचे।
- मेलास्थल का धार्मिक वातावरण शांत और पवित्र बना रहे।
- कोई विवाद या तनाव पैदा न हो।
गुरु पूर्णिमा को लेकर प्रशासन अलर्ट
नगर निगम ने स्पष्ट किया है कि इन तीन दिनों के दौरान आदेश का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए प्रत्येक वार्ड में निगरानी दल तैनात किए जाएंगे, फ्लाइंग स्क्वॉड गठित की जाएगी, नगर निगम व पुलिस की टीमें संयुक्त रूप से कार्य करेंगी।
सुविधाओं का रखा जाएगा ध्यान
निगम आयुक्त प्रियंका सिंह राजावत ने बताया कि मेले के दौरान श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए प्रशासनिक तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं। स्वच्छता, सुरक्षा और मूलभूत सुविधाओं को लेकर निगम प्रशासन सजग रहेगा।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें