/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/khai.jpg)
खंडवा। प्रदेश में रविवार को सड़क दुर्घटनाओं में करीब एक दर्जन लोगों की मौत हो गई। यहां अलग-अलग हादसों में लोगों को जान गंवानी पड़ी। वहीं सोमवार को खंडवा विधायक देवेंद्र वर्मा की कार का भी एक्सीडेंट हो गया। विधायक वर्मा की तेज रफ्तार कर पलटी खाकर खाई में जा गिरी। हालांकि विधायक वर्मा बाल-बाल बच गए हैं। कार में वर्मा के साथ ड्राइवर और उनका गार्ड बैठा हुआ था। ड्राइवर को मामूली चोटें आईं हैं। वहीं विधायक वर्मा और गार्ड पूरी तरह सुरक्षित हैं। ड्राइवर को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना के बाद वर्मा भोपाल की जगह वापस खंडवा लौट गए हैं। वर्मा सोमवार को सुबह विधानसभा के शासकीय समिति में शामिल होने के लिए भोपाल के लिए निकले थे।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें