Advertisment

LOVE JIHAD: MP में अब पुलिस कर्मी ने किया लव जिहाद, नाम बदलकर शादी फिर जबरन कराया अबॉर्शन, आरक्षक मुबारिक शेख सस्पेंड

Khandwa Police Constable Love Jihad: मध्य प्रदेश के खंडवा से लव जिहाद का चौंकाने वाला मामला सामने सामने आया है। यहां पुलिस आरक्षक मुबारिक शेख पर एक युवती ने नाम बदलकर शादी करने, गर्भपात कराने और धोखाधड़ी के आरोप लगाए हैं। मामले में एसपी ने आरोपी आरक्षक को सस्पेंड कर दिया है।

author-image
Vikram Jain
LOVE JIHAD: MP में अब पुलिस कर्मी ने किया लव जिहाद, नाम बदलकर शादी फिर जबरन कराया अबॉर्शन, आरक्षक मुबारिक शेख सस्पेंड

Khandwa Police Constable Love Jihad: मध्य प्रदेश में बढ़ते लव जिहाद के मामलों के बीच अब एमपी पुलिस का एक जवान भी गंभीर आरोपों के घेरे में आ गया है। झाबुआ के पुलिस आरक्षक मुबारिक शेख पर खंडवा में नाम बदलकर हिंदू युवती से शादी की और उसका जबरन गर्भपात कराया। इतना ही नहीं ट्रांसफर होने पर दूसरी शादी भी कर ली। जब मामला उजागर हुआ तो वह फरार हो गया। युवती का आरोप है कि मुबारिक ने अपना नाम अनिल सोलंकी बताकर उससे शादी की और बाद में उसे धोखा दिया।

Advertisment

झाबुआ एसपी का एक्शन, आरोपी पुलिसकर्मी सस्पेंड

पीड़िता ने गुरुवार को झाबुआ में आरक्षक पति के खिलाफ शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना की शिकायत दर्ज कराई थी, साथ ही गंभीर आरोप लगाए थे। जिसके बाद शनिवार को झाबुआ एसपी ने मामले में एक्शन लेते हुए पुलिस कॉन्स्टेबल मुबारिक खान को सस्पेंड कर दिया है। अब झाबुआ पुलिस ने मामला खंडवा पुलिस को ट्रांसफर कर दिया है। पुलिस ने आरोपी पुलिस कर्मी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदू नाम बताकर दोस्ती और शादी

दरअसल, खंडवा में एक हिंदू महिला ने पुलिस आरक्षक मुबारिक शेख पर गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला की शिकायत के अनुसार मुबारिक शेख ने हिंदू बनकर महिला से दोस्ती की थी, उसने अपना नाम अनिल सोलंकी बताया था। इसके बाद दोनों ने शादी कर ली। शादी के वह दो बार गर्भवती हुई, लेकिन उसका जबरन अबॉर्शन करा दिया गया। इतना ही नहीं आरोपी ने बगैर बताए दूसरी शादी भी कर ली थी। मुबारिक ने अपना तबादला झाबुआ करवा लिया और वहां दूसरी शादी कर ली।

खंडवा में पढ़ाई के दौरान हुई थी मुलाकात

पीड़िता ने बताया कि जब वह खंडवा के जीडीसी कॉलेज में पढ़ाई कर रही थी। इस दौरान साल 2014 में पुलिस लाइन में रहने वाले मुबारिक से उसकी पहली मुलाकात खेल ग्राउंड में हुई थी, उसने अपना नाम अनिल सोलंकी बताया था, 2014 से लेकर 2019 तक दोनों लिव इन में रहे। इस दौरान वह शादी करने के लिए कहता रहा। युवती ने बताया कि वह हमेशा उसे शादी के सपने दिखाए और उसके साथ कई बार दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया।

Advertisment

इस दौरान अचानक अनिल की पुलिस वाली नेम प्लेट लगी। जिस पर मुबारिक शेख नाम लिखा था। जब इसके बारे में पूछा पहचान छिपा ऐसा क्यों किया तो मुबारिक ने कहा में तूमसे प्यार करता हूं, तुमसे शादी करना चाहता था, इसलिए ऐसा किया।

शादी के बाद कई बार करवाया गर्भपात

युवती ने बताया खंडवा कोर्ट में 2020 में उसने शादी की। शादी अनिल सोलंकी के नाम से की थी। अब दोनों साथ रहने लगे थे, वे दो साल तक साथ रहने के दौरान वह दो बार गर्भवती हुई, लेकिन मुबारिक ने बच्चे को जन्म लेने नहीं दिया, उसने जबरन अबॉर्शन करवा दिया। इसके कुछ दिनों बाद उसका तबादला झाबुआ जिले में हो गया। इस दौरान युवती ने साथ चलने और परिवार से मिलाने की बात कही लेकिन नहीं ले गया। इसके बाद वह जबरदस्ती झाबुआ पहुंची और एक साल एक कॉलोनी में रही। लेकिन वहां मुबारिक ने मारपीट और लड़ाई की।

ये खबर भी पढ़ें...MP NEWS: जर्जर सड़क को लेकर फूटा महिलाओं का गुस्सा, कार्यालय से बाहर फेंकी सरपंच-सचिव की कुर्सियां, दी यह चेतावनी

Advertisment

2022 में दूसरी शादी, उसके दो बच्चे भी

धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए महिला ने आगे बताया कि मुबारिक ने साल 2022 में दूसरी शादी कर ली थी। उसके दो बच्चे हैं। लेकिन उसने मेरे बच्चे नहीं होने दिए हर बार अबॉर्शन करवा दिया गया। महिला ने आगे बताया कि उसे सोशल मीडिया से मुबारिक के पत्नी और बच्चे के बार में पता चला। उसने एक दिन सोशल मीडिया पर उसके साथ एक महिला की फोटो देखी थी। उस महिला से संपर्क करने पता चला कि वह उसकी पत्नी है और उनके दो बच्चे भी हैं। जब उसने इसके बारे में मुबारिक से पूछा तो उसने उसे जान से मारने की धमकी दी।

आरोपी आरक्षक फरार, केस दर्ज

युवती ने जब मुबारिक से संपर्क करने की कोशिश की, तो उसने उसे धमकी दी। परेशान होकर युवती ने झाबुआ कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराया। फिलहाल, पीड़िता की शिकायत के बाद झाबुआ कोतवाली थाने में मुबारिक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। झाबुआ से केस को खंडवा कोतवाली ट्रांसफर कर दिया गया है। अब इस मामले की जांच खंडवा कोतवाली पुलिस कर रही है। फिलहाल आरक्षक झाबुआ में फरार हो गया है। मामले में आरोपी आरक्षक को सस्पेंड कर दिया गया है।

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Advertisment

MP NEWS: एमपी बोर्ड टॉपर्स के लिए तोहफा, 75% लाने वालों को मिलेंगे 25 हजार रुपए, जल्द अपडेट कराएं बैंक डिटेल्स

publive-image

MP Board: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (एमपी बोर्ड) से 12वीं कक्षा में उत्तीर्ण मेधावी विद्यार्थियों के लिए एक बार फिर खुशखबरी आई है। जो छात्र-छात्राएं 75 प्रतिशत या उससे अधिक अंक लाए हैं, उन्हें राज्य सरकार मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना के तहत 25,000 रुपए की राशि प्रदान करेगी। यह राशि सीधे छात्रों के बैंक खातों में ट्रांसफर की जाएगी। इसके लिए लोक शिक्षण संचालनालय ने आदेश जारी कर जिला शिक्षा अधिकारियों को बच्चो को बैंक खातों की जानकारी मांगी है। छात्रों की बैंक जानकारी एक सप्ताह में पोर्टल पर दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं। इस खबर को पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

Khandwa News abortion Police investigation live in relationship Khandwa Police Constable Love Jihad Jhabua Police Love Jihad case Police Constable Love Jihad Police Constable Mubarik Sheikh Fake marriage Police constable Mubarik Sheikh suspended Jhabua police Jhabua SP action
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें